रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच की जंग को एक महीना होने को है, लेकिन युद्ध है की थमने का नाम ही नहीं ले रहा। एक तरफ जहाँ रूस लगातार यूक्रेन के शहरों को निशाना बना रहा है वहीँ यूक्रेन भी रूस के आगे घुटने टेकने से साफ़ मना कर चूका है। अब तक यूक्रेन युद्ध के मैदान में रुसी हमले का डट कर मुक़ाबला कर रहा है, हालांकि उसके जान और माल के नुकसान का अनुमान भी लगाना अब संभव नहीं रह गया है। यूक्रेन के कई शहर तबाह और बर्बाद हो चुके हैं और कई लाख यूक्रेनी नागरिक यूक्रेन छोड़ कर दूसरे देशों में शरण लेने को मजबूर हो गए हैं।
खारकीव में जम कर किया रुस ने बमबारी
इस बीच यूक्रेन के खारकीव (Kharkeev) शहर में कल देर रात को रुसी सेना के द्वारा भीषण बमबारी की गई। बमबारी के दौरान शहर में रह-रहकर धमाकों की आवाज़ सुनाई देती रही और लोग कांपते रहे। रूस ने खारकीव के पूर्वी इलाके में बमबारी की जिससे रात के अँधेरे में शहर आग की लपटों में घिरा रहा।
रूस पर कई देशों का प्रतिबन्ध लगाने का सिलसिला जारी
इस बीच रूस पर विभिन्न देशो का प्रतिबन्ध लगाने का सिलसिला जारी है। सूत्रों के अनुसार, ब्रिटेन (Britain) 65 और रुसी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा रहा है, ब्रिटैन के लक्ष्यों में रूस का सबसे बड़ा निजी बैंक शामिल है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भी बेलारूसी राष्ट्रपति (Belarus President) और उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ रूस टुडे, स्ट्रैटेजिक कल्चर सहित विभिन्न संगठनों के वरिष्ठ संपादकों समेत 22 रूसियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार के मुताबिक़ बेलारूस की सरकार का यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर हमले में रूस को रणनीतिक सहायता प्रदान कर रहा है, जिसकी वजह से आस्ट्रेलिया इस प्रतिबन्ध को लगाने पर मजबूर हुआ है।