यूक्रेन पर लगातार हवाई हमले और गोलीबारी करते हुए रुसी सेना (Russian Army) यूक्रेन (Ukreane) के कई शहरों को अपने नियंत्रण में लेने में लगा हुआ है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, रूसी सेना ने यूक्रेन के खेरसन शहर पर कब्जा कर लिया है, और रुसी सेना लगातार राजधानी कीव की ओर आगे बढ़ रही हैं।
इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव के पास रुसी सेना ने बमबारी तेज कर दी है। यूक्रेन की आपातकालीन सेवा के मुताबिक़ रूसी हमले में अब तक 2,000 से ज़्यादा यूक्रेनी नागरिक की मौत हो चुकी है। ये सभी नागरिक अस्पतालों, किंडरगार्टन और घरों पर रुसी हवाई हमले के दौरान मारे गए हैं।
रूस के आक्रामक हमले को देखते हुए अब यूक्रेन के नागरिक भी अपना देश छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। वहींं भारतीय वायु सेना की मदद से भारत सरकार भी अपने नागरिकों को युद्ध क्षेत्र से जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने के काम में तेज़ी से लगी हुई है।
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने बताया की शुक्रवार तक 24 उड़ानों से रोमानिया में बुखारेस्ट और सुकीविया के रास्ते करीब 4,800 भारतीय छात्रों को स्वदेश लाया जाएगा।
With all hands on deck & the direction of PM @narendramodi Ji, we will get 3726 of our people back home today. Jai Hind! #OperationGanga https://t.co/83Rg0c9lAk
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 3, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार रात को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian Presidenrt Valadimir Putin) से बात की है। PMO से जारी बयान में कहा गया कि पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की और खारकीव में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित बाहर निकलने पर चर्चा हुई है।
दूसरी तरफ हमले के बीच दोनों देश के द्वारा शांति की कोशिशें भी चल रही हैं। दोनों देशों के आला अधिकारी बेलारूस-पोलैंड बॉर्डर पर आज बैठक कर रहे हैं। इससे पहले यूक्रेन ने मांग की है कि रूस को ग्लोबल इंटरनेट पर भी बैन किया जाए, ताकि उसके झूठ का प्रचार-प्रसार रुक सके।