उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) और जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के गठबंधन के तहत, जयंत की पार्टी को आज सपा ने 7 और सीटें दी, जिसके बाद RLD के कुल उम्मीदवारों की संख्या अब 26 हो गई है।
रालोद को 30 से अधिक सीटों का था अनुमान
पहले चरण के उम्मीदवारों की घोषणा के समय रालोद को 19 सीटें मिली थी। आज जयंत चौधरी (Jayant Chaudhry) की पार्टी ने 7 और उम्मीदवारों का एलान किया। ऐसा माना जा रहा है की गठबंधन में रालोद को 30 से कुछ अधिक सीटें मिल सकती हैं, अब देखना दिलचस्प होगा की जयंत को और सीटें मिलेंगी या उन्हें 26 सीटों पर ही संतुष्ट होना होगा ।
आज जिन उम्मीदवारों के नाम का RLD ने एलान किया उसमे थानाभवन से अशरफ अली, मुरादनगर से सुरेंद्र कुमार मुन्नी, बरौली से प्रमोद गौड़, बुढ़ाना से राजपाल बालियान, मीरापुर से चंदन चौहान, शिकारपुर से किरन पाल सिंह और इगलास से बीरपाल सिंह दिवाकर का नाम शामिल है।
राष्ट्रीय लोकदल-समाजवादी पार्टी का गठबंधन
उत्तर प्रदेश में लाएगा परिवर्तन!उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 हेतु प्रत्याशियों की दूसरी सूची-
#UPElections2022 pic.twitter.com/BPzkYf3PZF— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) January 15, 2022
अलीगढ और आसपास की सीटें सपा के पास
रालोद के प्रभाव वाली पश्चिमी यूपी की सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है, यही वजह है की सपा-रालोद की पहली लिस्ट में रालोद के उम्मीदवारों की संख्या ज़्यादा है। वैसे साहिबाबाद, अलीगढ़, कैराना और धौलाना जैसी सीटों पर अखिलेश यादव ने अपना दावा करते हुए सपा के उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है ।