पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सगाई कर ली है। तेजस्वी यादव ने एयरहोस्टेस रहीं एलेक्सिस संग सगाई की है। तेजस्वी और एलेक्सिस दोनों एक-दूसरे को करीबन 6 साल से जानते हैं। सूत्रों के अनुसार सगाई के बाद आज ही तेजस्वी और एलेक्सिस की शादी भी होगी। बताया जा रहा है कि सगाई और शादी आज ही होगी।
तेजस्वी की सगाई का कार्यक्रम दिल्ली के सैनिक फार्म में हुआ है। ये फार्म तेजस्वी की बहन मीसा भारती का है। सैनिक फार्म के बाहर और अंदर दोनों जगह कड़ी सुरक्षा के इंतजाम भी है। हर गाड़ी को सख्ती से चेक किया जा रहा है। साथ ही हर गेट पर गाड़ी की डिटेल्स को भी नोट किया जा रहा है। वहीं, कई सारे बाउंसर्स भी तैनात किए गए हैं।
हर चीज पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अंदर मैन एंट्री के लिए तीन लेयर की सिक्योरिटी लगाई गई है। वहीं, बाउंसर्स ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी मीडियाकर्मी वेन्यू के आसपास न दिखाई दें। तेजस्वी यादव की सगाई का वेन्यू पिंक और ब्लू कलर की थीम से सजाया है। गेट की एंट्री पर सफेद और गुलाबी फूलों से सजावट की गई है। खाने के लिए शाही भोजन रखा गया है।
तेजस्वी की दुल्हनिया एलेक्सिस है वे पहले एयरहोस्टेस रह चुकीं हैं। एलेक्सिस दिल्ली के वसंत विहार में रहती हैं और उनके पिता चंडीगढ़ के एक स्कूल के प्रिंसिपल रहें हैं। सूत्रों की मानें तो एलेक्सिस और तेजस्वी की दोस्ती को पूरे 6 साल हो चुके हैं।