नई दिल्ली: राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक शनिवार शाम चिराग पासवान से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। दरअसल चिराग पासवान अपनी आशीर्वाद यात्रा बीच में ही छोड़कर शनिवार दोपहर दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। जानकारी के मुताबिक जब दिल्ली हाईकोर्ट ने लोजपा में छिड़े विवाद को लेकर चिराग पासवान की याचिका खारिज कर दी तो इसके बाद चिराग अपनी लीगल टीम से बात करने के लिए दिल्ली पहुंच गए।
चिराग पासवान जब दिल्ली पहुंचे तो उससे पहले ही राजद नेता श्याम रजक वहां उनका इंतजार कर रहे थे। इसके बाद श्याम रजक ने चिराग के आवास पर शनिवार रात उनसे मुलाकात की। चिराग पासवान और श्याम रजक की इस अचानक से हुई मुलाकात ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। विशेषकर बिहार के राजनीतिक गलियारों में एक ही सवाल है कि क्या श्याम रजक तेजस्वी यादव या फिर लालू यादव का कोई संदेश लेकर चिराग से मिलने पहुंचे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पहले शुक्रवार को श्याम रजक ने RJD सुप्रीमो लालू यादव से भी मुलाकात की थी। LJP में आई दरार के बाद पहली बार राजद के किसी नेता ने चिराग से इस तरह मुलाकात की है। इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चिराग पासवान से मुलाकात करके श्याम रजक ने उन्हें विपक्ष के साथ मिलकर उन्हें मज़बूत करने का आमंत्रण दिया है। मालूम हो कि चिराग की आशीर्वाद यात्रा से पहले ही तेजस्वी यादव ने उन्हें राजद के साथ आने का ऑफर दिया था। हालांकि चिराग पासवान ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
LJP में हुई टूट के बाद से RJD लगातार चिराग पासवान को अपने साथ महागठबंधन में शामिल होने का निमंत्रण दे रही है। स्वयं तेजस्वी यादव ने उन्हें अपने साथ आने का ऑफर भी दिया था और कहा था कि यह चिराग पर निर्भर करता है कि वह गोलवलकर की विचारधारा वाले लोगों के साथ रहेंगे या भीमराव अंबेडकर की विचारधारा वाले लोगों के साथ रहेंगे। चिराग पासवान की पार्टी में आई दरार को लेकर दायर की गई याचिका भी अब दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। ऐसे में श्याम रजक और चिराग की इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण समझा जा रहा है।