बिहार में गोपालगंज विधानसभा (Gopalgunj By-polls) सीट पर तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में कड़ा मुकाबला होने के आसार हैं. फिलहाल इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का क़ब्ज़ा है और भाजपा इस सीट को बरकरार रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस सीट पर वर्ष 2005 से बीजेपी का कब्जा है, लेकिन अब राजद का दावा है की इस सीट पर अब उनका क़ब्ज़ा होगा और उनका प्रत्याशी भारी बहुमत से विजयी होगा।
वहीं बीजेपी को टक्कर देने में सत्ताधारी महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कोई कसर नहीं छोड़ना नहीं चाहती। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद (RJD Supremo Lalu Yadav) के गृह जिले में बीजेपी ने इस बार कुसुम देवी को टिकट दिया है जो की सुभाष सिंह (Subhash Singh) की पत्नी हैं, सुभाष सिंह करीब डेढ़ दशक से इस सीट से सफल होते रहे। सुभाष सिंह के निधन की वजह से सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है, RJD ने मोहन गुप्ता (Mohan Gupta) को मैदान में उतारा है, मोहन गुप्ता को महागठबंधन के सात दलों का समर्थन हासिल है।
RJD ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कुसुम देवी को मैदान में उतारकर बीजेपी ‘मतदाताओं की सहानुभूति’ को भुनाने की कोशिश कर रही है, हालांकि राजद भी ज़ोर शोर से मोहन गुप्ता के प्रचार में लगी हुई है। राजद के कई कद्दावर नेता गोपालगंज में कैंप किये हुए हैं। आरजेडी के वरिष्ठ नेता और शिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सैयद फैसल अली (Syed Faisal Ali) भी अपने गोपालगंज में पार्टी उमीदवार के परचार में पहुंचे। फैसल अली ने कहा कि ‘‘हमारा उम्मीदवार भारी बहुमत से इस सीट से सफल होगा, उन्होंने कहा की भाजपा पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है और उसके प्रत्याशी की जमानत ज़प्त हो जाएगी।’
राजद के दावों पर पलटवार करते हुए बिहार भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि गोपालगंज उनकी पार्टी का गढ़ रहा है और पार्टी 2005 से यह सीट जीतती आ रही है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सुभाष सिंह क्षेत्र के एक लोकप्रिय नेता थे, गोपालगंज की जनता उपचुनाव में महागठबंधन को मुंहतोड़ जवाब देगी।
गोपालगंज के अलावा बिहार के मोकामा में भी विधानसभा उपचुनाव होगा। दो महीने पहले राज्य में नीतीश -तेजस्वी (Nitish-Tejashwi) के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार में ये पहला उपचुनाव है। गोपालगंज में राजद व भाजपा के अलावा बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भी अपना उमीदवार मैदान में उतारा है। बसपा ने लालू प्रसाद के साले साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव को इस सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है।