बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रिय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) ने आज 4 घंटे के अंदर अपने दो पूर्व विधायकों (Ex- MLAs) को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी ने यह कार्रवाई MLC चुनाव की तारीख के एलान के 24 घंटे के अंदर की है। राजद से निकाले गए नेताओं में पूर्वी चम्पारण के हरसिद्धि से पूर्व विधायक महेश्वर सिंह और मधुबनी के झंझापुर से पूर्व MLA गुलाब यादव शामिल हैं।
राजद के 2 पूर्व विधायकों पर पार्टी विरोधी पर हुई कार्यवाई
दोनों पूर्व विधायकों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और पार्टी के आधिकारिक उमीदवार के विरुद्ध काम करने का आरोप लगाया गया है। राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के हस्ताक्षर से जारी पत्रों में इन दोनों नेताओं को पार्टी से बाहर निकाले जाने का आदेश हुआ।
दोनों नेता अपने ज़िले से चाह रहे थे MLC की उम्मीदवारी
राजद से निकाले गए दोनों नेता अपने अपने ज़िले से MLC की उम्मीदवारी चाह रहे थे। ऐसा न होने पर दोनों नेताओं ने बागी तेवर अपना लिया और खुद निर्दलीय उमीदवार के तौर पर मैदान में उतर गए। जिसके बाद पार्टी ने दोनों पर पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने के आरोप में कार्यवाई करते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
राजद प्रदेश अध्यक्ष ने पात्र जारी कर नदोनो के निष्कासन का किया एलान
महेश्वर सिंह को भेजे पत्र में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि ‘आपको कई बार मना किया जा चुका है कि स्थानीय प्राधिकार चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करना है। लेकिन आप पार्टी के अनुशासन के खिलाफ कार्य कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के अनुरोध को नहीं मानकर दल विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण आपको राजद से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है।
महेश्वर सिंह मोतिहारी बीते साल 2021 में JD-U से राजद (RJD) में आए थे जिसके बाद राजद ने इन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष (State Vice President) बनाया था। वो मोतिहारी से अपने लिए MLC का टिकट चाह रहे थे, लेकिन वहां से राजद ने दिग्गज पार्टी नेता बबलू देव को अपना उम्मीदवार बनाया है ।
बताया जा रहा है की बबलू देव के पक्ष में पूर्वी चम्पारण के सभी पार्टी नेता और कार्यकर्त्ता एकजुट हैं और उनकी जीत को सुनिश्चित बता रहे हैं। जबकि महेश्वर सिंह पर बबलू देव की जीत की राह में बाधा खड़ी करने का आरोप लग रहा था, जिस कारण आज पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।