मुंबई: बॉलीवुड हस्तियों के प्रति फैंस का प्यार अनौखा है। कभी फैंस अपने पसंदीदा सेलेब को कोई खास तोहफा भेजकर कुछ अलग कारनामे करते है। ऐसे फैंस की दीवानगी की खबरे आती रहती है। हाल ही में बॉलीवुड़ एक्टर सनी देओल का एक फैन एक्टर से मिलने लॉकडाउन के दौरान उनके ऑफिस पहुंचा गया। एक्टर सनी देओल का फैन एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर है। फैन की ऑटो-रिक्शा पर हर जगह सनी देओल का ही नाम छपा है।
यह ऑटो-रिक्शा आम ऑटो-रिक्शा से काफी अलग और शानदार था। फैन ने अपनी ऑटो-रिक्शा के चारों ओर सनी देओल की फोटो लगी हुई थी, जिससे उसका प्यार साफ तौर पर बयां हो रहा था। वहीं, फैन की एक्टर से मिलने की यह ख्वाहिश पूरी नही पाई। उस समय सनी देओल ऑफिस में नहीं थे। पर जब ये बात सनी के भाई बॉबी देओल को पता चली तो वे उनसे मिलने गेट तक आए और सनी के फैन से उन्होंने मुलाकात की।
सनी से मिलने पहुंचे उनके फैन का एक वीडियो सामने आई है जो काफी वायरल हो रही है। वीडियो में बॉबी देओल दूर से फैन को थम्सअप का इशारा कर उनकी तारीफ करते दिख रहे हैं। सनी देओली को 2019 में फिल्म ब्लैंक में देखा गया था।