पुरे देश में आज 73वां गणतंत्र दिवस (Republic day parade) मनाया जा रहा है। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही इस दौरान 21 तोपों की सलामी के साथ तिरंगा भी फहराया गया और जिसके बाद राजपथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सेना के तीनों अंगों थल सेना, वायु सेना और जल सेना ने शानदार प्रदर्शन दिया। इसी के चलते बीएसएफ की टीम ने परेड में भाग लेते हुए खास संदेश दिया। बीएसएफ का संदेश बेटियों को लेकर था, उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का प्ले कार्ड हाथ में लेकर प्रदर्शन किया।
परेड में आईटीबीपी का बाइक दस्ता हुआ शामिल
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार है कि परेड (Republic day parade) में आईटीबीपी का बाइक दस्ता शामिल हुआ है।
Happy Republic Day
गणतंत्र दिवस परेड पर आईटीबीपी के 'जांबाज़' राजपथ पर सलामी देते हुए
'Janbaz' of ITBP Saluting at the Rajpath on #RepublicDayParade2022 #RepublicDay #गणतंत्रदिवस pic.twitter.com/ImLnhV1JAd
— ITBP (@ITBP_official) January 26, 2022
इस साल बीएसएफ का ‘सीमा भवानी’ और आईटीबीपी का दस्ता बाइक पर हैरतअंगेज स्टंट करते हुए नज़र आए। राजपथ पर थल सेना और वायुसेना का ‘पावरहाउस’ भी नज़र आया। सेंचुरियन टैंक, पीटी-76, एमबीटी अर्जुन MK-I और एपीसी टोपैज ने गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लिया। वहीं इसके अलावा स्वदेश में बनी होवित्जर एमके-I गन भी गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुई। बता दें कि सीमा भवानी बीएसएफ की महिला जवानों का दस्ता है।
Spectacular display by BSF Seema Bhawani Team on Rajpath#JaiHind#RepublicDay#RepublicDay2022#RepublicDaywithBSF#गणतंत्रदिवस pic.twitter.com/ePx4xi9wYp
— BSF (@BSF_India) January 26, 2022
नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे पीएम मोदी
राजपथ पर इस दौरान देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। राजपथ पर देश की ताकत और संस्कृति की एक भव्य परेड का आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस की परेड से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल यानी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पीएम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, रक्षा सचिव अजय कुमार और सेना के तीनों अंगों यानी थलसेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुख मौजूद रहे। जिसके बाद पीएम राजपथ (Republic day parade) पहुंचे।