आज गणतंत्र दिवस (Republic Day Hadsa) है आज का दिन लोग बहुत धूमधाम से मनाते हैं। जगह-जगह आयोजन भी होते हैं। साथ ही देश प्रेम दिखाते हुए लोग झंडा भी फराते हैं। लेकिन बिहार के बक्सर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बिहार के बक्सर में झंडा फहराने के दौरान बड़ा हादसा (Republic Day Hadsa) हुआ है। झंडा फहराते हुए करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि कई बच्चे बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायल बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।
स्कूल के झंडारोहण करने पहुंचे थे बच्चे
बता दें कि बक्सर के नाथूपुर प्राथमिक विद्यालय में झंडारोहण के समय बड़ा हादसा (Republic Day Hadsa) हो गया। जी हाँ, झंडा फहराने के दौरान करंट की चपेट में स्कूल के कई बच्चे आ गए, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल बच्चों का इलाज बक्सर सदर हॉस्पिटल में किया जा रहा है।
इस घटना की जानकारी देते हुए बच्चों के परिवार वालों ने बताया कि बच्चे स्कूल में झंडा फहराने के लिए पहुंचे हुए थे। तभी झंडे के पाइप में करंट आ गया, जिसकी चपेट में स्कूली बच्चे आ गए। वहीं डॉक्टरों की माने तो हॉस्पिटल में आए इन बच्चों में से एक की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी बच्चों का इलाज किया जा रहा है।
बक्सर के स्कूल में हुई घटना के बाद पुरे जिले में हड़कंप मच चुका है, वहीं बच्चों के परिवार वालों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है। स्थानीय प्रशासन के आला-अफसर मौके पर पहुंचे और बच्चों के समुचित इलाज के लिए व्यवस्था की गई। वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है कि पाइप में करंट कैसे आया?