देश में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन देश का संविधान लागू किया गया था। इस दिन को भारत में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है। वहीं कोरोना महामारी का साया तमाम त्योहारों के साथ-साथ खास मौकों पर दिखाई दिया है। यही वजह है कि देश में बढ़ते कोविड मामलों के बीच दिल्ली पुलिस ने इस साल भी कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) पर आयोजित किए जाने वाले परेड समारोह के लिए कुछ खास गाइडलाइन और दिशा निर्देश जारी किए हैं। दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी गाइडलाइन में मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना जैसे दिशा-निर्देश शामिल हैं।
आइए देखते हैं दिल्ली पुलिस की और से जारी गाइडलाइंस
- गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) पर आगुंतकों के लिए बैठने के ब्लॉक सुबह 7 बजे खुलेंगे।
- आगुंतकों से अनुरोध है कि निर्धारित स्थान पर ही बैठें।
- कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना आवश्यक है।
- वैक्सीन प्रमाण पत्र अवश्य साथ लाएं।
- 15 साल से कम उम्र के बच्चों को कार्यक्रम में आने की अनुमति नहीं है।
- पार्किंग सीमित है, इसलिए कार पूल या टैक्सी से समारोह में पहुंचे।
- आगुंतकों से निवेदन है कि सुरक्षा जांच में सहयोग करें।
- आगुंतकों ने अनुरोध है कि प्रवेश पत्र के साथ वैध पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) साथ लाएं।
- रिमोट कंट्रोल कार लॉक चाबी रखने की व्यवस्था हर पार्किंग एरिया में की जाएगी।