मुंबई: अपने अलग अंदाज को लेकर जानी जाने वाली राखी सावंत आमतौर पर खबरों में बनी रहती हैं। वह अपने अलग जेस्चर से लोगों का मनोरंजन करती नज़र आती हैं। राखी कैमरे के सामने आती हैं तो और अधिक मनोरंजक अवतार में आ जातीं हैं। राखी सावंत अपने राखीलॉजी यूट्यूब चैनल पर मजेदार वीडिओज़ पोस्ट करती रहतीं हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश राखी सावंत का ये यूट्यूब अकॉउंट हैक हो गया है और अब राखी इसपर किसी तरह की कोई वीडियो अपलोड नहीं कर रहीं हैं।
राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने यूट्यूब चैनल के हैक होने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने फैन्स से अपील करते हुए कहा कि वे उनकी यूट्यूब चैनल की कोई वीडियो न देखें। बता दें कि राखी सावंत अपना अकाउंट हैक हो जाने से काफी दुखी हैं और इसी वजह से इंस्टाग्राम अकाउंट पर सबसे अपील करते समय राखी के चेहरे पर उनका दुख झलक रहा था। इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो में राखी ने सभी से कहा कि मैं हर किसी से ये अपील करना चाहती हूं कि मेरा यूट्यूब चैनल राखीलॉजी अब मेरा नहीं हैं। किसी ने मेरे साथ धोखा करके मेरा पासवर्ड बदल दिया है और नम्बर भी बदल दिया है। इसलिए अब आप लोग उसे न देखें, थैंक यू। राखी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा-‘क्षमा करें दोस्तों मेरे पास कोई और यूट्यूब चैनल नहीं है भगवान उसे आशीर्वाद दें भगवान उसे और अधिक देगा आपको पछतावा होगा यह मेरा विश्वास करो।’ वहीं राखी के इस वीडियो पर फैंस ने उनका अकाउंट हैक होने पर दुख जताते हुए कमेंट भी किए हैं। राखी अपने यूट्यूब चैनल पर काफी क्रेजी एंटीक्स पोस्ट करती थीं।
पिछले दिनों राखी सावंत बिग बॉस ओटीटी में स्पेशल गेस्ट के रूप में नज़र आईं थी। इस दौरान राखी ने बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को काफी रोचक टास्क भी दिए थे। राखी बिग बॉस 14 में भी नज़र आईं थी और वे शो की फाइनलिस्ट रहीं थीं हालंकि शो की विजेता रुबीना दिलैक बनीं थीं। इसके अलावा राखी को खतरों के खिलाड़ी 11 का भी ऑफर मिला था लेकिन राखी ने अपने डर के कारण उसे स्वीकार नहीं किया।