नई दिल्ली: दिल्ली बॉर्डर पर छह महीने से केंद्र कृषि कानूनों के विरोध में हो रहे किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलेंगे। इसकी जानकारी मिलते ही ये अनुमान लगाया जाने लगा है कि ममता बनर्जी अब उत्तर भारत के लोगों का समर्थन जुटाने की कोशिश कर रही हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान राकेश टिकैत ने भाजपा के खिलाफ रैली निकाली थी।
ममता बनर्जी से मुलाकात के संदर्भ में किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वे खेती, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों की समस्याओं को लेकर ममता से मिलने वाले हैं। शाम करीब 3 बजे कोलकाता में उनकी और ममता की मुलाकात होगी। हालांकि हाल ही में बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने देशभर अपने विस्तार की घोषणा की थी। ऐसे में राकेश टिकैत से होने जा रही मुलाकात को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ममता किसानों के माध्यम से उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में अपना जनाधार मज़बूत कर रही हैं।
इसके अतिरिक्त ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी जो हाल में ही नए महासचिव नियुक्त हुए है, उन्होंने भी कहा था कि उनकी पार्टी का लक्ष्य देश के कोने-कोने तक पहुंचना है और एक महीने में इसकी योजना तैयार हो जाएगी। अभिषेक ने यह भी कहा था कि भाजपा को टीएमसी के मुद्दों के स्थान पर अपनी पार्टी में चल रहे विवादों पर ध्यान देना चाहिए। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में तीसरी बार ममता की जीत हुई है। ऐसे में उन्होंने विपक्ष को एक बात तो स्पष्ट कर दी है कि उनके सूबे में उन्हें टक्कर देना सरल नहीं है।
दरअसल पश्चिम उत्तर प्रदेश के साथ हरियाणा के जिलों में भी राकेश टिकैत का अच्छा जनाधार माना जाता है। इसके साथ ही कृषि कानूनों के लागू होने के बाद से इन राज्यों के किसान भाजपा से काफी नाराज है। इस दौरान कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल मौके की तलाश में है और लगातार भाजपा पर हमला बोल रहे है। इसी बीच ममता की राकेश टिकैत से मुलाकात इसी मौके की तरफ इशारा करती नज़र आ रही है। मालूम हो कि कुछ समय पहले राकेश टिकैत ने पश्चिम बंगाल चुनाव परिणामों को लेकर कहा था कि भाजपा का जो हाल पश्चिम बंगाल में हुआ है वही हाल उत्तर प्रदेश में भी होने वाला है। टिकैत ने आगे कहा था कि साल 2024 में भाजपा एक तरफ चुनाव जीतने की तैयारी करेगी और एक तरफ टिकैत उन्हें सबक सिखाने की तैयारी करेंगे।