जयपुर: उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा ‘हम दो हमारे दो’ की नई जनसंख्या नीति ने पूरे देश में हलचल मचा दी है। एक तरफ भाजपा दो बच्चों की नीति लागू करते हुए जनसंख्या पर नियंत्रण करने पर अड़ी है तो दूसरी तरफ विपक्ष भाजपा की जनसंख्या नीति पर सवाल खड़े कर रहा है। इन सभी सियासी घमासान के बीच राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हम दो, हमारे दो के दिन लद गए, बच्चे तो एक ही अच्छे है। उन्होंने कहा कि हम दो, हमारे दो के दिन लद गए, बच्चे तो एक ही अच्छे है।
स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा हम दो और हमारे दो के दिन खत्म हो गए, बच्चे एक ही अच्छे हैं। उन्होंने आगे कहा कि जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए सरकार कानून बनाए और हम सरकार के साथ है। दरअसल उत्तर प्रदेश में योगी सरकार नई जनसंख्या नीति लेकर आई है। जिसके बाद से ही देश भर में घमासान मचा हुआ है। भाजपा सांसद राकेश सिन्हा के जनसंख्या नियंत्रण के निजी बिल पर विधानसभा के मानसून सत्र में चर्चा होगी। इसके अतिरिक्त गोरखपुर से सांसद रवि किशन शुक्ल भी अपना जनसंख्या नियंत्रण बिल पेश करेंगे। इससे पहले कि संसद में जनसंख्या नियंत्रण की नीति पर बहस हो, संसद के बाहर ही बहस छिड़ गई है। इस मामले को लेकर एनडीए सबसे अधिक विरोध में है। एनडीए में शामिल जदयू ने भी जनसंख्या नियंत्रण नीति पर व्यंग्य किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसपर कहा कि कानून बनने से कुछ नहीं होगा। इसके लिए आवश्यकता है महिलाओं को जागरूक करने की। जहां इस मामले का विरोध विपक्ष को करना था वहीं एनडीए के सहयोग दल ने पहले ही व्यंग्य कर दिया। जिसके बाद से हम दो-हमारे दो को लेकर बहस तेज़ हो गई।
उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति पर कटाक्ष करने में बसपा सुप्रीमो मायावती भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा-‘यूपी भाजपा सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण हेतु लाया जा रहा नया बिल, इसके गुण-दोष से अधिक इस राष्ट्रीय चिन्ता के प्रति गंभीरता व इसकी टाइमिंग को लेकर सरकार की नीति व नीयत दोनों पर शक व सवाल खड़े कर रहा है, क्योंकि लोगों को इसमें गंभीरता कम व चुनावी स्वार्थ ज्यादा लग रहा है।’ उन्होंने आगे ट्वीट किया-‘अगर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर यूपी भाजपा सरकार थोड़ी भी गंभीर होती तो यह काम सरकार को तब ही शुरू कर देना चाहिये था जब इनकी सरकार बनी थी और फिर इस बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करती तो अब यहाँ विधानसभा चुनाव के समय तक इसके नतीजे भी मिल सकते थे।’ मायावती ने अगले ट्वीट में लिखा-‘यूपी व देश की जनसंख्या को जागरूक, शिक्षित व रोजगार-युक्त बनाकर उसे देश की शक्ति व सम्मान में बदलने में विफलता के कारण भाजपा अब कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार की तरह ही जोर-जबरदस्ती व अधिकतर परिवारों को दण्डित करके जनसंख्या पर नियंत्रण करना चाहती है जो जनता की नजर में घोर अनुचित।’
हालांकि इन सब को लेकर योगी सरकार का कहना है कि यह सब विकास संबंधी कार्य हैं लेकिन अभी से इसपर धार्मिक आपत्ति जताई जा रही है। नीति का विरोध करना अपनी जगह है। मध्यप्रदेश और कर्नाटक में भी भाजपा की सरकार है और हम वहां भी हम दो, हमारे दो की नीति लाने की तैयारी में है। ऐसे में राजस्थान में कांग्रेस विधायक भरत सिंह भी इस नीति की मांग कर रहे है।