भारत के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव है जिसे कहीं न कहीं सेमी फाइनल का नाम दिया गया है। इस बीच चुनावी सरगर्मी भी काफी तेज़ी से बढ़ती हुई नज़र आ रही है। वार-पलटवार के इस दौर में कोई भी पार्टी एक मौका नहीं छोड़ रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा (Rahul Gandhi Speech in Loksabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर कुछ ऐसी बातें कह डाली जिससे जनाब चर्चा विषय बन गए।
भाजपा पर राहुल गाँधी से साधा निशाना
बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बहस में राहुल गाँधी (Rahul Gandhi Speech in Loksabha) ने भाग लिया। इस दौरान राहुल गाँधी ने कहा कि “राष्ट्रपति अभिभाषण में बेरोजगारी पर एक भी शब्द नहीं था। देश खतरे में है और ये खतरा बाहर से भी और अंदर से भी। इन खतरों से मुझे चिंता होती है।” रोजगार को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि “देश का युवा रोजगार मांग रहा है. आपकी सरकार रोजगार देने में असमर्थ है। पिछले साल 3 करोड़ युवाओं ने रोजगार खो दिए। 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है।
मोदी सरकार में दो हिन्दुस्तान
यहाँ तक की राहुल गाँधी ने इस बीच मोदी सरकार को भी लपेटे में ले लिया और कहा कि “नरेंद्र मोदी सरकार में दो हिंदुस्तान बन गए हैं जिनमें से एक अमीरों और दूसरा गरीबों का है। दोनों के बीच की खाई चौड़ी हो रही है।” इस बीच उन्होंने ये भी कहा कि “भारत का रणनीतिक लक्ष्य चीन और पाकिस्तान को अलग रखना होना चाहिए था, लेकिन आपने जो किया है वो उन्हें एक साथ ले आया। हम जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं उसे कम मत समझिए। यह भारत के लिए एक गंभीर खतरा है।”
"#UPA सरकार ने 10 साल में 23 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला था"#LokSabha में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर @RahulGandhi का भाषण। #BudgetSession #BudgetSession2022 #MotionOfThanks pic.twitter.com/mX4A3wKQ9x
— SansadTV (@sansad_tv) February 2, 2022
ट्रैंड में वापस आया टेलीपॉप्टर
बता दें कि अपने 40 मिनट के इस भाषण में राहुल गाँधी (Rahul Gandhi Speech in Loksabha) ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला, जहां उन्होंने कई मुद्दों को उठाते हुए पीएम मोदी पर राजा जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया। वहीँ खास बात ये है कि राहुल गाँधी के 40 मिनट के इस भाषण के बाद एक बार फिर टेलीपॉप्टर ट्रेंड में आगया। अब आप सोच रहे होंगे की कहीं राहुल के साथ भी तो वही नहीं हुआ जो पीएम मोदी के साथ हुआ था कि अच्छा-खासा टेलीप्रॉम्प्टर चलता-चलता बंद पड़ गया हो… न न ऐसा बिलकुल नहीं हुआ बल्कि 40 मिनट तक राहुल गाँधी मोदी सरकार बिना अटके धावा बोलते रहे इसलिए राहुल गाँधी सोशल मीडिया पर छा गए।