जालन्धर: पंजाब सरकार की मुश्किलें प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। एक तरफ अमरिंदर सरकार की अपनी ही पार्टी के अंदर चल रहे वाद-विवाद ने सरकार को असमंजस में डाल दिया है तो वहीं, दूसरी ओर अकाली दल ने अब पंजाब सरकार पर वैक्सीन की कालाबाजारी का आरोप लगाया है। अकाली दल का आरोप है कि सरकार केवल 400 रुपये में वैक्सीन खरीदकर निजी अस्पतालों को 1000 रुपये में बेच रही है। वहीं, निजी अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत 1500-1700 रुपये है।
अकाली दल के नेता सुखबीर बादल ने पंजाब सरकार पर वैक्सीनेशन को लेकर गंभीर आरोप लगाए है। सुखबीर सिंह के अनुसार अमरिंदर सरकार वैक्सीन की कालाबाज़ारी कर रही है। सरकार जानबूझकर वैक्सीन की कमी पैदा करके लोगों की जान के साथ खेल रही है। सरकार कम्पनियों से 400 रुपये में वैक्सीन खरीदकर 1000 रुपये में निजी अस्पतालों को बेच रही है और निजी अस्पताल 1500 से 1700 में वैक्सीन लगा रहे हैं।
सुखबीर सिंह ने आगे राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि एक तरफ वह पूरे देश में मुफ्त टीकाकरण की बात करते हैं और दूसरी तरफ पंजाब जहां उनकी ही पार्टी की सरकार हैं वहाँ 1500 में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। मामले की सूचना मिलने पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि वे इस मामले को मुख्यमंत्री के सामने पेश करेंगे और मामले की जांच भी करेंगे। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि वैक्सीन पर उनका नियंत्रण नहीं है।
सुखबीर सिंह ने आगे कहा कि यदि राज्य में अकाली दल की सरकार बनती है तो वह इस मामले की न्यायिक जांच कराएंगे। इस मामले पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यदि वास्तव में पंजाब सरकार 400 में वैक्सीन खरीदकर निजी अस्पतालों को 1000 रुपये में बेच रही है तो ये जनता का कैसा प्रशासन है।