नई दिल्ली: देश के जाने माने संपादक, पत्रकार और संसद के दोनों सदनों को कवर करने वाले रिपोर्टर अपनी मांगों को लेकर आज प्रेस क्लब ऑफ इंडिया से संसद तक विरोध प्रदर्शन र रहे है। संसद में पत्रकारों के प्रवेश पर लगी पाबंदी हटाने के लिए पत्रकारों ने आज प्रेस क्लब रायसीना रोड पर मार्च निकाला है। पत्रकारों का कहना है कि ऐसी पाबंदी लगने से उनके काम पर काफी असर पड़ रहा है। संसद सत्र के दौरान पत्रकारों के प्रवेश पर रोक के खिलाफ देश के जाने माने संपादकों, पत्रकारों और फोटो जर्नलिस्टों ने आज प्रेस क्लब से संसद भवन तक मार्च निकाला है।
पत्रकारों की मांग है कि जिन पत्रकारों के पास स्थायी पास है ,उन्हें संसद परिसर तथा राज्यसभा और लोकसभा की पत्रकार दीर्घा में प्रवेश की अनुमति दी जाए ताकि वे पहले की तरह सदन की कार्यवाही कवर कर सकें। साथ ही दोनों सदनों की प्रेस सलाहकार समितियों का नए सिरे से गठन होना चाहिए क्योंकि दो साल के बाद भी उनका गठन नहीं हुआ है। पत्रकारों ने यह भी मांग की हैं कि संसद के सेंट्रल हाल के पास बनने पर जो पाबंदी लगी है उसे हटाकर पहले की तरह नए पास बनाएँ जाएं।
सरकार ने कोविड नियमों का हवाला देते हुए पत्रकारों के संसद में प्रवेश पर रोक लगा दी। पत्रकारों ने कहा है कि जुलाई में लोकसभा अध्यक्ष ने तय किया था कि संसद को स्थायी पास धारकों को कवर करने के लिए पत्रकार पहले की तरह लंबे राहगीर बन जाएंगे, उस फैसले को लागू किया जाना चाहिए।