पटना: पिछले साल लॉकडाउन में साइकिल पर अपने बीमार पिता को गुरुग्राम से दरभंगा लाने वाली ज्योति अब विश्व प्रसिद्ध हो चुकी है। लेकिन जिस पिता को वह पिछले साल साइकिल से अपने गांव लेकर आई थी तीन दिन पहले उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया। ज्योति के पिता के देहांत की खबर सुनकर प्रियंका गांधी ने साइकिल गर्ल से फ़ोन पर बात की।
पहले से गरीबी की मार झेल रहा ज्योति का परिवार पिता की मृत्यु के बाद अधिक असहाय हो गया है। अपने परिवार की मदद के लिए साइकिल गर्ल ज्योति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील की थी। ज्योति के पिता की मृत्यु की खबर सुनकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ज्योति से फ़ोन पर बात की। प्रियंका गांधी ने ज्योति को सांत्वना दी और उसकी हिम्मत बढ़ाई। प्रियंका गांधी ने कहा कि वह हमेशा हर प्रकार की परिस्थितियों में ज्योति के साथ हैं। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए ज्योति कांग्रेस से कह सकती है। वह उसकी पूरी मदद करेंगी। इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने ज्योति की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का वादा भी किया है। इस दौरान ज्योति ने प्रियंका से मिलने की इच्छा सामने रखी। इसपर प्रियंका गांधी ने कोरोना की समाप्ति पर उससे मिलने का आश्वासन दिया।
बता दें कि कांग्रेस नेता डॉ मशकूर अहमद उस्मानी ज्योति के घर पहुंचे थे। उन्होंने ज्योति को प्रियंका गांधी का संवेदना पत्र भेंट किया। पत्र में प्रियंका गांधी ने कहा था कि ज्योति चिंता न करे, वह उसके साथ हैं। इसके साथ ही डॉ मशकूर ने मीडिया को इस बात की भी जानकारी दी कि प्रियंका गांधी ने ज्योति से फ़ोन पर बात कर उसे आश्वासन दिया है कि वह उसके साथ है। कांग्रेस हर प्रकार से ज्योति की मदद करेगी। इसके साथ ही कोरोना काल के खत्म होने के बाद ज्योति को दिल्ली ले जाकर प्रियंका गांधी से मिलवाया जाएगा।