बांदा: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में हाइ प्रोफाइल कैदी एवं बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के कारण अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था का दावा करने वाले जेल प्रशासन की उस समय पोल खुल गयी जब एक कैदी जेल से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आर के सिंह ने बताया कि जेल से फरार कैदी के विरुद्ध सोमवार को मुकदमा पंजीकृत करने की तहरीर प्राप्त हुई जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर फरार कैदी की तलाश की जा रही है।
डीजी ऑफिस के अनुसार बांदा जेल में बंद कैदी का नाम विजय अरख है वह 22 साल का था। जेल के बाहर बने कृषि फार्म रोजाना की तरह काम करने के लिए अन्य कैदियों के साथ जेल गार्ड की सुरक्षा में भेजा था। वह शाम को कैदियों के साथ कारागार में लौटा, लेकिन जब 8.30 बजे जेल में लॉकिंग की जा रही थी, तब वह वहां पर मौजूद नहीं था।
लॉकिंग के समय कैदी के गायब होने पर अलार्म बजाया गया। जेल के अंदर और बाहर, हर जगह उसकी तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद कैदी के फरार होने की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई। बता दें कि इस जेल में ही मुख्तार अंसारी भी बंद है। ऐसे में जेल के सुरक्षा इंतजाम काफी कड़े कर दिए गए थे।