प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक जनसभा के दौरान भाषण देते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए दावा किया कि राजस्थान में भाजपा की सरकार (BJP Government) बनने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राजस्थान के पाली (Pali) में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Congress Government) के लिए भ्रष्टाचार से बढ़कर कुछ नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के लिए परिवारवाद ही सबकुछ है, दुर्भाग्य से यहां बीते 5 साल से जो कांग्रेस सरकार सत्ता में रही है, उसने लोगों को विकास से बहुत पीछे धकेल दिया है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) में अब मात्र 5 दिन का समय बचा है जिसके लिए चुनाव प्रचार (Election Campaign) जमकर चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाली ने कभी पाला बदला ही नहीं है, हिंदुस्तान में कहीं भी देखिए, विशेषकर गुजरात में तो कोई जिला ऐसा नहीं है, जहां पाली वाले लोग भाजपा का झंडा लेकर खड़े न हों।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बड़े विश्वास से मैं आज दो बात कह रहा हूं – पहली, पाली का भाजपा कार्यकर्ता और सोजत की मेंहदी का रंग, ये कभी अपनी जगह से उतरते ही नहीं हैं। दूसरी- बीते कुछ दिनों से मैं राजस्थान में जहाँ भी गया हूं, वहां एक ही आवाज सुनाई दे रही है- जन जन की है यही पुकार, आ रही है अब भाजपा सरकार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की अशोक गहलोत (CM Ashok Gahlot) सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में ऐसी सरकार जरूरी है, जो राज्य के विकास को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दे। पीएम कि दुर्भाग्य से यहां जो कांग्रेस की सरकार पांच सालों से सत्ता में बैठी, उसने लोगों को विकास के मामले राज्य को पीछे धकेल दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा -कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण के अलावा कुछ सोचती ही नहीं और तुष्टिकरण की राजनीति का परिणाम क्या होता है, ये राजस्थान के लोगों ने पिछले 5 वर्षों में महसूस किया है।