नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों को मुफ्त शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य बीमा की सहायता की घोषणा की है। प्रधानमंत्री की इस घोषणा पर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने PM मोदी के ही ट्वीट पर ज़ोरदार तंज कसा है। प्रशांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में अपने माता-पिता को खोकर अनाथ हो जाने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य बीमा की सहायता देने की घोषणा करते हुए एक ट्वीट किया था। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए लिखा- मोदी सरकार द्वारा एक और मास्टर स्ट्रोक, इस बार कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए सहानुभूति और देखरेख को नए रूप में परिभाषित किया गया है। अभी मदद मिलने के स्थान पर, बच्चों को 18 साल की आयु में स्टाइपेंड के वादे से सकारात्मक महसूस करना चाहिए-मुफ्त शिक्षा के वादे के लिए पीएम केयर्स के आभारी है, जो कि संविधान में पहले से गारंटीकृत (RTE) है। आयुष्मान भारत में नामांकित होने के आश्वासन के लिए धन्यवाद करें, जो कि 50 करोड़ भारतीयों की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए विख्यात है, किंतु आवश्यकता होने पर बेड और ऑक्सीजन भी प्रदान नहीं कर सका।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक घोषणा करते हुए ट्वीट किया था-‘हमारे देश के भविष्य का समर्थन! कोरोना काल में अनेक बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया। अब सरकार इन बच्चों की देखभाल करेगी, उनके लिए सम्मानजनक जीवन और अवसर सुनिश्चित करेगी। पीएम केयर्स बच्चों के लिए शिक्षा और अन्य सहायता सुनिश्चित करेगा।’
हालांकि इससे पहले भी प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट के माध्यम से मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने देश की इस दयनीय स्थिति का ज़िम्मेदार मोदी सरकार को ही ठहराया है। उन्होंने जनता से अंधभक्त न बनने की अपील भी की थी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि देश मे हर तरफ तबाही मची है और ऐसे में गलत प्रचार को बढ़ावा देना घृणित है।