नई दिल्ली: सुप्रसिद्ध यूट्यूबर प्राजक्ता कोली RJ से यूट्यूबर बनीं और अब वे अभिनेत्री बनने वाली हैं। प्राजक्ता ‘मोस्टली सेन’ नामक यूट्यूब चैनल चलाती हैं। एक मीडिया शो के दौरान प्राजक्ता ने अपने RJ से अभिनेत्री बनने के सफर की दास्तान सुनाई। प्राजक्ता ने आज से 6 साल पहले अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था जिसके आज 6 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। यूट्यूबर बनने से पहले प्राजक्ता एक RJ थीं। यूट्यूब पर कामयाबी के बाद प्राजक्ता ‘प्रीटी फिट’ और ‘मिसमैच्ड’ जैसे वेब एपिसोड्स में नज़र आईं।
बता दें कि जब प्राजक्ता 6th क्लास में थी तभी उन्होंने RJ बनने की ठान ली थी। इसके लिए उन्होंने पूरी योजना बना ली थी और पहला शो मिलते ही उन्होंने नौकरी भी जॉइन कर ली। लेकिन अपनी नौकरी के दौरान ही उन्हें ये लगने लगा कि वे RJ जॉब के लिए फिट नहीं हैं क्योंकि उस दौरान उनके शोज़ पर व्यूज नहीं आ रहे थे और न ही ऑडिएंस जुड़ पा रही थी। जिसके बाद प्राजक्ता को यह समझ आ गया कि वे इस प्रोफेशन के लिए सही नहीं हैं। जिस करियर को लेकर वो छठी कक्षा से सपने देख रहीं थीं वो उनके लिए सही था ही नहीं। इसी दौरान एंटरटेनमेंट टीम के उनके एक परिचित सुदीप ने उन्हें यूट्यूब चैनल शुरू करने की सलाह दी। कुछ सोच विचार के बाद प्राजक्ता ने 2015 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। क्योंकि उस समय उनके पास कोई दूसरा विकल्प मौजूद नहीं था। लेकिन आज प्राजक्ता का कहना है कि ये उनकी ज़िंदगी का सबसे अच्छा फैसला था। प्राजक्ता ने आगे बताया कि मेरी माँ सभी यूट्यूबर्स की फैन हैं और उनके चैनल को लेकर हमेशा से परिवार का प्रोत्साहन उनके साथ रहा है। बता दें कि कोरोना महामारी के दौर में प्राजक्ता ने काफी कंटेंट क्रिएट किए। प्राजक्ता ने बताया कि दूसरी लहर में उन्होंने भी अपने कई अपनों को खो दिया। कोरोना पर बात तो सभी कर रहे थे लेकिन चीज़ों को बहुत उलझाकर दिखाया जा रहा था। इसलिये मैंने इसे थोड़ा आसान करके समझाने के लिए कोरोना पर कंटेंट बनाया। प्राजक्ता ने अपनी टीम के साथ कोरोना पर सामान्य और मूल तथ्यों को लेकर वीडिओज़ बनाए। अब प्राजक्ता यूट्यूबर से अभिनेत्री बनने वालीं हैं। दरअसल वे धर्मा प्रोडक्शन के अंतर्गत बनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में नज़र आने वालीं हैं। प्राजक्ता ने फ़िल्म में काम करने पर अपना अनुभव भी साझा किया और कहा कि फ़िल्म में सभी आर्टिस्ट हैं।
फ़िल्म ‘जुग जुग जियो’ राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म है जिसमें प्राजक्ता बड़े एक्टर्स के साथ नज़र आएंगी। इस फ़िल्म में अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर जैसे दिग्गज कलाकार एक साथ नज़र आने वाले हैं। प्राजक्ता की बड़े पर्दे पर इस तरह की एंट्री उनके फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है।