मुंबई: यूट्यूबर जीतू जान की पत्नी कोमल अग्रवाल का का शव कुछ दिन पहले पंखे से लटका पाया गया था। घटना की जानकारी के बाद से पुलिस जांच में जुटी है। शुरुआत में मामला एक्सीडेंटल डेथ के तहत दर्ज किया गया और इसी आधार पर पुलिस जांच में जुट गई थी। लेकिन मृतका कोमल के परिवार ने बाद में उसके पति जितेंद्र के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।
यूट्यूब पर जीतू जान के नाम से प्रख्यात यूट्यूबर को भांडुप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि यूट्यूबर जितेंद्र पर अपनी पत्नी कोमल अग्रवाल को आत्महत्या के लिए उकसाने और उसके साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दरअसल यूट्यूबर जितेंद्र की पत्नी हाल ही में पंखे से लटकी पाई गई। जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरंभ में मामला एक्सीडेंटल डेथ के तहत दर्ज किया गया था लेकिन बाद में कोमल के परिजनों ने जितेंद्र पर अपनी पत्नी कोमल की हत्या करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवा दिया। कोमल के परिजनों ने जितेंद्र पर कोमल से मारपीट करने करने का आरोप लगाया है। मालूम हो कि जीतेंद्र पर आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), धारा 306 और 324 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने और धारा 506 के तहत आपराधिक धमकी की सज़ा के तौर पर मामला दर्ज किया गया है।
कोमल की बहन और मां के अनुसार जितेंद्र कोमल से घर के कामों को लेकर मारपीट करता था। बता दें कि जितेंद्र मुंबई का बेस्ट यूट्यूबर है और वह सोशल मीडिया पर जीतू जान के नाम से जाना जाता है। जीतू जान के यूट्यूब पर 285K से अधिक सब्सक्राइबर हैं।