नई दिल्ली: कोरोना महामारी के प्रकोप के कुछ कम होने के बीच देश भर में धीरे धीरे चल रही अनलॉक की प्रक्रिया के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान देश की ताजा स्थिति को लेकर चर्चा की। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से लड़ाई जारी है। कई लोगों ने अपने परिवार वालों को खोया है, ऐसे सभी परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।
ऐसी महामारी 100 साल में नहीं आई। पिछले डेढ़ साल में हेल्थकेयर स्ट्रक्चर को बढ़ाया गया है। ऑक्सीजन की इतनी कमी पहले कभी नहीं हुई थी, सेना की तीनों टुकड़ियों को लगा कर दुनिया के हर कोने से जो कुछ भी लाया जा सकता था, वो किया गया।
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार कोविड के प्रोटोकॉल और वैक्सीन सुरक्षा कवच हैं। कई देशों में वैक्सीन की मांग ज्यादा है। साथ ही वैक्सीन बनाने वाली कंपनी कम हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की सुनामी बनकर आयी दूसरी लहर ने पूरे देश को झकझोर दिया था और इस दौरान लाखों लोगों की जान गई थी। अब देश के ज्यादातर हिस्सों में महामारी का प्रकोप कुछ कम हो रहा है और विभिन्न राज्यों ने धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में प्रधानमंत्री के संबोधन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।