नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भाजपा के वयोवृद्ध नेता एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के 94वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता लाल कृष्ण आडवाणी को उनके 94वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं तथा उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की। मोदी ने ट्वीट किया, “आदरणीय आडवाणी जी को जन्मदिन की बधाई। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना। लोगों को सशक्त बनाने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने की दिशा में उनके कई प्रयासों के लिए राष्ट्र उनका ऋणी रहेगा।” मोदी ने आडवाणी से उनके आवास पर भी मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया।
नायडू, मोदी, सिंह, शाह और नड्डा आज सुबह 27,पृथ्वीराज रोड स्थित श्री आडवाणी के निवास पर पहुंचे और उन्हें पुष्पगुच्छ देकर जन्मदिन पर स्वस्थ एवं सुखद भविष्य की कामना की। इस मौके पर आडवाणी प्रसन्नचित्त दिखे , हालांकि उन्हें चलने में कमजोरी अनुभव हो रही थी। प्रधानमंत्री उनका हाथ पकड़ कर उन्हें गार्डन में ले आये। उनके पुत्र जयंत आडवाणी और पुत्री प्रतिभा आडवाणी भी मौजूद थे। सभी की मौजूदगी में श्री आडवाणी ने बर्थडे केक काटा और सभी को खिलाया। आडवाणी का जन्म 08 नवंबर 1927 को कराची (अब पाकिस्तान) में हुआ था।