कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को साइक्लोन यास की चपेट में आये इलाकों का दौरा करने पश्चिम बंगाल और ओडिशा जाएंगे। प्रधानमंत्री हवाई दौरा करते हुए दोनों राज्यों के हालातों की समीक्षा करेंगे और इस दौरान दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के साथ उपस्थित रहेंगे। बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार मिलेंगे।
तूफान यास से पश्चिम बंगाल और ओडिशा दोनों ही राज्य गम्भीर रूप से प्रभावित हुए है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोनों राज्यों के हवाई दौरे पर निकलेंगे। अपने राज्यों की स्थितियों की जानकारी देने के लिए दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री और हर इलाके के स्थानीय अधिकारी भी प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे। सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री तूफान यास से प्रभावित क्षेत्रों के लिए अपने इस दौरे में राहत पैकेज की घोषणा करेंगे। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ प्रधानमंत्री को कोलकाता में रिसीव करेंगे। प्रधानमंत्री मेदिनीपुर क्षेत्र का एरियल सर्वे कर सकते हैं, हालांकि PM मोदी पहले ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर जाएंगे जहाँ वे समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में ममता बनर्जी के शामिल होने की बात स्पष्ट नहीं है हालांकि सुवेंदु अधिकारी के उपस्थित रहने की संभावना है।
एक महीने के अंदर आये दो तूफानों से होने वाले भारी नुकसान को विभन्न विभागों ने बड़ी ही सावधानी और तत्परता के साथ टाला है। जानकारी के मुताबिक ‘तौकते’ और ‘यास’ से लड़ने के लिए PM मोदी के नेतृत्व में अनेक बैठकें हुई। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों के मुख्यमंत्रियों से भी बात की जिसके ततपश्चात एक हाई लेवल बैठक हुई।इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, एनएसए अजित डोभाल और एनडीआरएफ अधिकारी भी शामिल थे। बैठक में हुई चर्चा के बाद प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार दिल्ली में एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया, जो तूफान से पनप रहे हालातों पर नज़र बनाये हुए था।