नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में सूखासंकट से सर्वाधिक प्रभावित रहे बांदा, हमीरपुर और महोबा में सिंचाई जल परियोजनाओं का उद्घाटन करने के शुक्रवार को लिये महोबा पहुंचे। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हेलीपेड पर मोदी का स्वगत किया।
प्रधानमंत्री महोबा में मार्ग सुदृढ़ीकरण, विकासखण्ड कबरई में पेयजल परियोजना, कीरत सागर एवं मदन सागर में पर्यटन विकास की परियोजना तथा विकासखण्ड जैतपुर में राजकीय इण्टर कॉलेज का लोकार्पण करेंगे। इन सिंचाई परियोजनाओं से महोबा, बांदा, हमीरपुर एवं ललितपुर में सिंचाई की बेहतर सुविधाएं सुलभ होंगी। इससे यहां के फसल चक्र में आमूल-चूल परिवर्तन आएगा।
यहां के कृषक अब ज्वार, बाजरा बोने अथवा खेत खाली छोड़ने के स्थान पर धान, गन्ना, मूंगफली, सरसों, गेहूं आदि की खेती आसानी से कर सकेंगे। इस प्रकार वे अपनी फसल से कहीं ज्यादा पैदावार एवं कहीं ज्यादा उसका मूल्य प्राप्त कर सकेंगे।