नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल की चार घंटों से अधिक समय की यात्रा के बाद विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नरेंद्र मोदी के विमान ने यहां राजा भोज हवाईअड्डे से शाम लगभग पांच बजकर 12 मिनट पर उड़ान भरी। वे लगभग साढ़े बारह बजे यहां पहुंचे थे।
मोदी राजा भोज हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टर से यहां जंबूरी मैदान के समीप बनाए गए हेलीपेड पर पहुंचे और जंबूरी मैदान में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शिरकत की। इस आयोजन के बाद मोदी रानी कमलापति स्टेशन पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर से बरकतुल्ला विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे, जहां से वे सड़क मार्ग से स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे सड़क मार्ग से वापस बरकतुल्ला विश्वविद्यालय पहुंचे और हेलीकॉप्टर से राजा भोज हवाईअड्डा आए।
मोदी इसके बाद शाम पांच बजकर 12 मिनट पर विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस तरह श्री मोदी ने लगभग साढ़े चार घंटे से अधिक वक्त भोपाल में बिताया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरे वक्त प्रधानमंत्री के साथ रहे और उन्होंने ही उनकी अगवानी की और फिर औपचारिक तौर पर विदायी दी।