बीते कल निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23 (Budget 2022-23) पेश किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर बजट को लेकर कई मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। लेकिन अब पीएम मोदी (PM Modi) ने आम बजट को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है और साथ ही आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बजट के फायदे समझाए हैं।
कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी (PM Modi Budget 2022-23) ने किया संबोधित
वहीं पीएम मोदी(PM Modi) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए फाइनेंस निर्मला सीतारमण (Budget 2022-23) की तारीफ की। मोदी ने कहा कि “कल निर्मला सीतारमण जी ने बहुत ही खूबसूरती से, बहुत ही अच्छे ढंग से बजट के कुछ पहलुओं को हमारे सामने रखा। बजट स्पीच में पूरा बजट संभव नहीं होता है क्योंकि बजट में बहुत बड़ा दस्तावेज होता है, बारीकियां होती हैं और सदन में ये सब बोलना संभव भी नहीं है।”
इसके साथ ही (Budget 2022-23) मोदी (PM Modi) ने ये भी कहा कि “इस समय 100 साल में आई सबसे बड़ी वैश्विक महामारी से देश लड़ रहा है। कोरोना का ये कालखंड दुनिया के लिए कई चुनौतियां लेकर आया है। दुनिया उस चौराहे पर आकर खड़ी हो गई है, जहां टर्निंग प्वाइंट निश्चित नहीं है। आगे जो दुनिया हम देखने वाले हैं, वो वैसी नहीं होगी, जैसी कोरोना से पहले थी। ये समय नए अवसरों का है, नए संकल्पों की सिद्धि का समय है। बहुत जरूरी है कि भारत आत्मिनिर्भर बने और आत्मनिर्भर भारत की नींव पर एक आधुनिक भारत का निर्माण हो। वर्ष 2013-14 में भारत का एक्सपोर्ट 2 लाख 85 हजार करोड़ रुपये होता था। आज भारत का एक्सपोर्ट 4 लाख 70 हजार करोड़ रुपये का आसपास पहुंचा है।”
Addressing a conclave on Aatmanirbhar Arthvyavastha. https://t.co/SlIEzPb3lL
— Narendra Modi (@narendramodi) February 2, 2022
पीएम मोदी ने की वर्चुअल रैली
आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 2 फरवरी को सुबह 11 बजे ब्रज क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली की। हर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी स्क्रीन के जरिये वह मतदाताओं से रूबरू हुए। साथ ही रैली में बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं के मतदाता जुड़े। सोशल मीडिया के सभी माध्यमों पर पीएम मोदी की वर्चुअल रैली का सीधा प्रसारण किया गया।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक फरवरी को पश्चिमी यूपी के शामली, सहारानपुर, मुजफ्फर नगर, नोएडा और बागपत जिले के 21 विधानसभा क्षेत्रों की वर्चुअल रैली की थी। वर्चुअल रैली के प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि फेसबुक, यू ट्यूब, ट्वीटर सहित अन्य प्लेटफार्म पर करीब दस लाख लोगों ने मोदी का भाषण सुना था।