मुंबई: इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन के शो जीतने के बाद उनको एक के बाद एक तोहफे मिल रहे हैं। विजेता के रूप में जहां उन्हें एक डैशिंग कार और 25 लाख रुपए का इनाम मिला वहीं शो के बाद उन्हें कई सिंगिंग ऑफर्स भी मिले। अब सौगातों की इस सूची में एक तोहफा और जुड़ गया है। पवनदीप राजन को उत्तराखंड के आर्ट, टूरिज़्म एंड कल्चर का ब्रैंड एंबेसडर बनाया गया है।
बुधवार को पवनदीप राजन ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संदर्भ में ट्वीट करते हुए जानकारी दी। उन्होंने पवनदीप के साथ मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-‘संगीत की दुनिया में “देवभूमि” का मान बढ़ाने वाले पवनदीप राजन को हमारी सरकार ने कला, पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखण्ड का ब्रांड एम्बेसडर बनाने का निर्णय लिया है। पवनदीप राजन ने सामान्य स्थितियों से उठकर अपनी प्रतिभा से देश-दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन किया है।’ इस खबर के बाद से पवनदीप के फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई है। एक फैन ने मुख्यमंत्री के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा-‘सराहनीय पहल, संगीत और कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा के श्रोत एवं रोल मॉडल हैं। पवनदीप राजन भाई। शुभकामनाएं।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा-‘बधाई पवनदीप राजन, आप वास्तव में एक दुर्लभ प्रतिभा है जिसे भारत ने कभी देखा है। सराहना के लिए धन्यवाद पुष्कर सिंह धामी सर, वह एक बैंड सेना और संगीत का पूरा पैकेज है। गायक/संगीतकार/संगीतकार/एकाधिक वाद्य यंत्र बजाना और क्या नहीं, वास्तव में एक किंवदंती है।’
बता दें कि जहां पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 शो के विनर रहे तो वहीं शो की सबसे पॉपुलर प्रतियोगी अरुणिता कांजीलाल दूसरे नम्बर पर रहीं। इसके अलावा महाराष्ट्र की सायली कांबले ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं मोहम्मद दानिश ने चौथे, निहाल ने पांचवें और शनमुखाप्रिया ने छठे नंबर पर जगह बनाई।