नई दिल्ली (ख़ालिद वसीम )– लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla), राज्यसभा (Rajya Sabha) में नेता विपक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge), कई केन्द्रीय मंत्री, संसद सदस्यों और पूर्व सांसदों ने आज संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में महान स्वतंत्रता सेनानी और देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (Maulana Abul kalam Azad) की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह और राज्यसभा के महासचिव श्री पी.सी. मोदी ने भी मौलाना आज़ाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) द्वारा हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जीवन वृत्त वाली पुस्तिका, समारोह में उपस्थित गण्यमान्य व्यक्तियों को भी भेंट की गई।
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के चित्र का अनावरण भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद (Former President Dr. Rajendra Prasad) ने 16 दिसंबर 1959 को संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में किया था।