हाराजगंज/ सुनील पाठक
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महाराजगंज (Maharajgunj) ज़िले के सेंट जोसेफ् सीनियर सेकेंड्री स्कूल (St. Joseph Senior Secondary School) में अध्यापक-अभिभावक सम्मेलन (Parents-Teacher Meet) आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच बच्चों के शैक्षणिक एवं सामाजिक बिंदुओं को लेकर विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान विद्यालय प्रबंधक (School Manager) ओ ए जोसेफ ने कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में अध्यापको एवं अभिभावकों दोनों की ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बच्चे घर एवं विद्यालय दोनों जगहों से संस्कार प्राप्त करते हैं। ऐसे में बच्चों के समग्र विकास के लिए आवश्यक है कि अध्यापक के साथ-साथ अभिभावक भी बच्चों के चरित्र निर्माण में पूरा सहयोग करें।
समय-समय पर आयोजित होने वाले शिक्षक-अभिभाक सम्मेलन में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें और अपने बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत हो। ऐसा करने से बच्चों को शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों में सकारात्मक ऊर्जा मिलेगा।
इस अवसर पर विद्यालय की संरक्षिका बिन्सी जोसेफ ने विचार कहा कि बच्चों के विकास में अध्यापक एवं शिक्षक के बीच समय-समय पर संवाद होते रहना अति आवश्यक है। प्रधानाचार्य बैजू चेरियन ने अपने विचार व्यक्त करते कहा कि बच्चों के भविष्य का निर्माण अध्यापक एवं अभिभावक के बीच उचित ताल-मेल एवं संवाद से ही संभव हो सकेगा। इस दौरान पर अनेक अभिभावको ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार सिंह ,अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र, ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चौबे, मिडिल फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पांडेय, टीचर्स सेक्रेटरी धनंजय कुमार मिश्र, अरुण श्रीवास्तव,ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र, राधेश्याम, प्रह्लाद प्रसाद,संजीव सर,अनिल पांडे, अजय वर्मा, पुंडरीक गुप्ता, सतीश त्रिपाठी, दीप्ति बारीक, गंगा दुबे, उपेंद्र पांडे, संतोष तिवारी, राजकुमार सिंह, बेबी थॉमस, अनूप रौनियार, ओम प्रकाश वर्मा , रंजना तिवारी, पूर्णिमा शाही,रमा श्रीवास्तव, मंजरी गुप्ता, सिनसी पीटर, संजय गुप्ता, तमजिद अली, ए०बी० सर, मेलविन सर्, आदिरा मैम, आशा मिस, आशा सुकुमारन, श्रीदेवी, नीरज मद्धेशिया, नितेश श्रीवास्तव व बेचई प्रसाद सहित विद्यालय के अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।