लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख की नामांकन प्रक्रिया के दौरान 15 से अधिक जिलों में हिंसा हुई। इस बीच मारपीट, बमबारी और गोली चलने जैसी हिंसक घटनाएं घटी। जिसके बाद विपक्ष ने तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला ही इसके साथ ही जन अधिकार पार्टी प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भड़कते नज़र आए हैं। ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर पप्पू यादव योगी सरकार पर भी इतने नाराज़ नहीं हुए जितना कि वे अखिलेश यादव पर भड़क गए। उन्होंने अखिलेश यादव से कहा कि बाबू अखिलेश यादव जी आप से न हो पाएगा सड़क पर संघर्ष।
पप्पू यादव ने अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-‘बाबू अखिलेश यादव जी, आप से न हो पाएगा, सड़क पर संघर्ष! इतनी बड़ी पार्टी, इतना संसाधन हो तो BJP वालों की गुंडई और ढोंगी के दुःशासन का होश ठिकाने लगा देता! एक बहन का बीच सड़क पर चीरहरण और आप आराम से बैठे हो! जेल से निकलता हूं, संघर्ष के लिए पार्टी आउटसोर्स कर दीजिएगा! फिर दिखाते हैं।’ पप्पू यादव के इस ट्वीट पर भाजपा ने भी पलटवार किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मानी मणि त्रिपाठी ने ट्वीट करते हुए लिखा-‘आइए, आपका, इंतजार है! बस याद रहे कि यूपी है, मुख्यमंत्री योगी जी हैं, अपने लिए सुप्रीम कोर्ट के वकील का खर्चा जुटा कर आइएगा, योगी जी के खौफ से आजकल सारे गुंडे माफिया सुप्रीम कोर्ट की तरफ ही भागते हैं।’
दरअसल उत्तर प्रदेश में ब्लॉक चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के दौरान गुरुवार को 15 से अधिक जिलों में हिंसा हो गई। जहां कई जिलों में पथराव हुआ वहीं कई जिलों में बमबारी और फायरिंग भी हुई। हिंसा के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं पर भी हमला हुआ और इतना कुछ होने के बाद भी अखिलेश यादव केवल ट्वीट करते रहे। जिसको लेकर पप्पू यादव उनसे काफी नाराज हुए। पप्पू यादव के अनुसार अखिलेश यादव को सड़क पर उतरकर संघर्ष करना चाहिए था। गुरुवार को हुई इस हिंसा में लखीमपुर खीरी जिले में तो महिला प्रस्तावक के कपड़े भी फाड़ दिए गए। पसगवां ब्लॉक की सपा प्रत्याशी रितु सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है कि उनकी महिला प्रस्तावक नामांकन दाखिल करने जा रही थी तो उन्होंने उनका नामांकन फाड़ दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनके कपड़े भी फाड़ दिए।