तिरुवनंतपुरम: पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अंदरूनी कलह के बीच अब केरल कांग्रेस में भी आंतरिक विवाद शुरू हो गया है। पार्टी की स्टेट यूनिट में सचिव पद से हटाए जाने के बाद पीएस प्रशांत ने महासचिव केसी वेणुगोपाल पर हमला बोल दिया है। मंगलवार को पीएस प्रशांत ने कहा कि केरल कांग्रेस में जो भी विवाद चल रहा है उसकी वजह महासचिव केसी वेणुगोपाल हैं। पीएस प्रशांत ने राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है जिसमें केसी वेणुगोपाल पर उन्होंने आरोप लगाए हैं। उन्होंने पत्र में कहा है कि केरल और बाकी राज्यों में कांग्रेस को जो हार का मुंह देखना पड़ा है उसका मुख्य कारण केसी वेणुगोपाल ही हैं।
वहीं मीडिया से अपनी बातचीत के दौरान पीएस प्रशांत ने कहा कि केसी वेणुगोपाल के ही कारण पलक्कड़ जिले की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष रह चुके एवी गोपीनाथ ने कांग्रेस छोड़ दी थी। वेणुगोपाल जिला स्तर की राजनीति में भी हस्तक्षेप कर रहे हैं जिस कारण गोपीनाथ ने इस्तीफा दे दिया था। प्रशांत ने कहा कि केरल कांग्रेस में भी चल रही कलह की वजह केसी वेणुगोपाल ही हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे किसी भी शख्स को कोई पद नहीं दिया जाता जब तक कि उसकी व्यक्तिगत रूप से वेणुगोपाल से निष्ठा न हो। उन्होंने आगे कहा कि वेणुगोपाल के ही कारण कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उनकी कमज़ोर स्किल्स के कारण पार्टी को कांग्रेस, छत्तीसगढ़, गोवा और दूसरे राज्यों में परेशानियां उठानी पड़ रही है। यहां तक कि पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के खिलाफ मोर्चा खोले बैठें हैं। प्रशांत ने आगे कहा कि वेणुगोपाल का काम केवल यह नहीं हैं कि जब राहुल गांधी केरल पहुंचे तो वे उनकी कार में सवार रहें। बल्कि उनका काम पार्टी को मजबूत करना है और यही कारण है कि मैंने राहुल गांधी को उनके खिलाफ एक पत्र लिखा है।
प्रशांत ने अपने पत्र में केसी वेणुगोपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वेणुगोपाल भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। जब प्रशांत से उन्हें पार्टी से निकाले जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस के लिए 30 सालों तक काम किया है। मैंने कभी पार्टी के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया। वहीं केरल कांग्रेस के प्रमुख के.सुधाकरण ने सोमवार को जानकारी दी थी कि प्रशांत को गलत आरोप लगाए जाने पर पार्टी से निकाला जा रहा है।