विपक्षी एकजुटता की एक बड़ी तस्वीर आज हरियाणा के फतेहाबाद से आई, जहाँ एक ही मंच पर नितीश कुमार, शरद पवार, तेजस्वी यादव, सुखबीर सिंह बादल, सीताराम येचुरी मौजूद हैं।
मौक़ा था पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल (Former Deputy Prime Minister Chaudhri Devi Lal) की 109वीं जयंती समारोह का। इस आयोजन को ‘सम्मान दिवस रैली’ का नाम दिया गया है, जिसमे भाजपा विरोधी कई दलों के बड़े नेता आज फतेहाबाद में आयोजित एक रैली में एक मंच पर दिखाई दिए। आज हो रही इस रैली का आयोजन ताऊ देवीलाल के बेटे और इंडियन नेशनल लोकदल (INL) सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने किया है।
चौधरी देवीलाल की याद में आयोजित ‘सम्मान दिवस रैली’ में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के Deputy CM और राजद नेता तेजस्वी यादव, महाराष्ट्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार, पंजाब से शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (CPI) के नेता सीताराम येचुरी शामिल हुए। मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी आज की रैली में अपना वीडियो संदेश भेजा जिसमें उन्होंने ताऊ देवीलाल की खूब प्रशंसा की।
CPI नेता सीताराम येचुरी (CPI Leader Sitaram Yechuri) ने अपने भाषण में भाजपा के लोगों की तुलना राक्षसों से की। येचुरी ने कहा कि भाजपा वाले आज देश में अमृतकाल लाने का दावा करते हैं। येचुरी ने कहा कि समुद्र मंथन के दौरान जब अमृत निकला था तो उस पर सबसे पहले राक्षसों ने कब्जा कर लिया था। उसके बाद देवताओं को युद्ध करके राक्षसों से वह अमृत वापस लेना पड़ा था। येचुरी ने कहा कि आज देशवासियों को भी उसी तरह भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है।
राजद सुप्रीमो लालू यादव (RJD Supremo Lalu Yadav) के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) ने कहा कि ताऊ देवीलाल और उनके पिता के संबंध खासे मधुर रहे हैं। ताऊ देवीलाल ने ही लालू यादव को राजनीति में आगे बढ़ाया। तेजस्वी ने कहा कि आज अगर वह भी बिहार के Deputy CM बन पाए हैं, तो इसके पीछे भी कहीं न कहीं ताऊ देवीलाल की ओर से उनके पिता को सिखाई गई राजनीति ही वजह है।
NCP प्रमुख शरद पवार ने भी अपने भाषण में ताऊ देवीलाल के साथ बिताये हुए समय को याद किया। शरद पवार ने कहा कि ताऊ देवीलाल जब देश के उपप्रधानमंत्री बने, उस समय वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे। पवार ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने हमेशा गरीब समाज के लिए काम किया।
शरद पवार ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अमीरों और उद्योगपतियों के लिए काम करती है। पवार ने कहा कि आज की सरकार अरबपतियों का करोड़ों का लोन माफ कर रही है, जबकि दूसरी ओर आम आदमी बढ़ती महंगाई से परेशान है, किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं।