भारत में Covid19 और उसके नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के संक्रमण की रफ्तार तेज़ी से लोगों को अपना शिकार बना रही है। देश की राजधानी दिल्ली इस बार ओमीक्रॉन से सबसे ज़्यादा प्रभावित होती दिख रही है। जहाँ स्वयं स्वास्थ मंत्री ने माना है की कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन कम्युनिटी स्प्रेड होने के स्तर तक पहुँच चूका है।
दिल्ली में दर्ज हो रहे ताज़ा मामलों में 50 फीसद मामले ओमीक्रॉन के बताये जा रहे हैं। साथ ही दिल्ली में कोरोना के केस भी लगातार सामने आ रहे हैं।
दिल्ली के ओमीक्रॉन तो मुंबई में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए वैरिएंट Omicron के मामले 1200 को पार कर गए हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा 450 लोगों में ओमिक्रॉन के संक्रमण पाए गए हैं। वहीँ बाते करें दिल्ली की तो यहाँ ओमिक्रॉन के 320 मरीज़ हो गए हैं।।
बताया जा रहा है की कोरोना के मामलों के तेज़ रफ़्तार होने की वजह ओमिक्रॉन वैरिएंट ही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज बताया कि दिल्ली में जो नए मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से 50 % केस Omicron के हैं। जैन ने कहा कि पहले कोरोना का नया वैरिएंट विदेश से आने वाले यात्रियों में पाया जा रहा था, लेकिन अब वो दूसरे लोगों में भी मिलने लगा है, जिससे माना रहा है की यहाँ Omicron का Community स्प्रेड होना आरम्भ हो गया है।
दूसरी तरफ़ मुंबई में भी हालात बेकाबू होने लगे हैं। जिसको देखते हुए, मुंबई में पाबंदियां और भी कड़ी कर दी गई हैं। नए जश्न को देखते हुए, मुंबई में शाम 5 बजे के बाद नो एंट्री भी लगा दिया गया है।