देश में Covid -19 के नए वेरिएंट Omicron के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। डेढ़ दर्जन से भी अधिक राज्यों में फ़ैल चुके Omicron के अब तक 781 मामले दर्ज हो चुके हैं।
बात की जाये राष्ट्रिय राजधानी की तो दिल्ली में एक दिन में ही 63 नए मामले सामने आये हैं। ताज़ा ख़बरों के अनुसार, ओमीक्रॉन से सबसे ज़्यादा प्रभित राज्य दिल्ली और महाराष्ट्र हैं। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस दिल्ली में 268 और 148 मामले के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। केरल में ओमिक्रॉन के 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43, तेलंगाना में 34, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 मामले दर्ज हुए हैं।
ओमिक्रॉन के साथ साथ कोरोना के मामले में भी तेजी से बढ़ोतरी सामने आ रही है। सोमवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में Covid19 के 6,531 नए मामले नए मामले सामने आये हैं। साथ ही कोरोना मरीज़ों की की कुल तादाद 3,47,93,333 तक पहुंच गई है।
अच्छी खबर ये है की एक्टिव मरीजों की संख्या अब कम हो कर 75,841 रह गई है। पिछले 24 घंटे में 7,141 मरीजों को कोरोना से निजात मिली है। वहीं एक दिन में 315 लोगों ने कोरोना से जान गँवा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रण के अनुसार, अब तक 151 मरीज़ ओमिक्रॉन मुक्त हो चुके हैं।