सिसवा, महराजगंज/रिपोर्ट- सुनील पाठक
भारत के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिनकी तरीकों का ऐलान बीते दिन चुनाव आयोग (Election Commission) ने कर दिया था। साथ ही बीते दिन यानी शनिवार को चुनाव आयोग (Election Commission) ने सभी चुनावी राज्यों में अचार संहिता भी लागू कर दी थी। जिसका पालन सख्ती से करवाया जा रहा है। वहीं सिसवा नगर में आचार संहिता का पालन कराते हुए उपजिलाधिकारी निचलौल सतीश कुमार मिश्र और पुलिस क्षेत्राधिकारी डीके उपाध्याय नज़र आए। जिसकी कुछ तस्वीरें सामने भी आई हैं। आपको बता दें कि उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सभी पार्टियों के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग को नगर पालिका के कर्मचारियों की मदद से बिजली के खम्भो और दीवारों से उतरवा दिया है।
10 फरवरी को है विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान
वहीं इस दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश कुमार, चौकी इंचार्ज अमित सिंह, कांस्टेबल संजय कुमार पांडेय और अन्य लोग उपस्थित रहे। सामने आई तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश में 10 फरवरी को विधानसभा चुनाव (Election Commission) के पहले चरण का मतदान होगा। वहीं इस बार उत्तरप्रदेश में चुनाव 7 चरणों में संपन्न होगा। जिसके नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे।