नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, अभी तक नए वेरिएंट को लेकर भारत में राहत की खबर आ रही है। दिल्ली एयरपोर्ट पर हाई रिस्क वाले देशों से आए नागरिकों में कोरोना का नया वेरिएंट नहीं मिला है। शुक्रवार को टेस्टिंग कर रही लैब ने यह दावा किया है।
केंद्र सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर गुरुवार को अलर्ट जारी किया था। इसमें कहा गया था कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश दक्षिण अफ्रीका, हॉन्गकॉन्ग और बोत्सवाना समेत उन सभी देशों से आने वाले नागरिकों की कोरोना जांच करे, जहां कोरोना का नया वेरिएंट मिला है।
दक्षिण अफ्रीका में कोरोनावायरस का नया वेरिएंट मिलने के बाद से ब्रिटेन, जर्मनी, सिंगापुर, इजराइल, फ्रांस और इटली ने दक्षिण अफ्रीका के लिए फ्लाइटों पर रोक लगा दी है। केंद्र ने कहा कि ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल समेत यूरोप के कई देशों को ‘एट रिस्क’ कैटेगरी में रखा गया है।
केंद्र ने कहा है कि एट रिस्क श्रेणी के देशों से आ रहे लोगों की कोरोना आरटीपीसीआर रिपोर्ट एयरपोर्ट पर कराई जाए। साथ ही WHO ने द अफ्रीका के बोत्सवाना में सबसे पहले मिले इस वेरिएंट का नाम Omicron रखा है।