2016 में शरबबंदी को लागू करने के बाद, आज भी बिहार में धड़ल्ले से शराब की खरीद फरोख्त से मजबूर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक अटपटा फरमान जारी हुआ है, जिसमे उन्होंने कहा है की शराबबंदी का उल्लंघन करते किसी को पाने पर लोग जूलूस निकालें, नारे लगाएं।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि शराबबंदी के लिए उठायेगये उनकी सरकार के क़दम के बाद उनके फैसले की चारों ओर सराहना की गई लेकिन हमारे सर्वश्रेष्ठ इरादों के बावजूद हमेशा ही गड़बड़ी करने वाले कुछ लोग रहे हैं। नितीश ने कहा की मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि अगर आप अपने आस पास किसी को शराबबंदी का उल्लंघन करते पाते हैं, तो पुलिस को इसकी सूचना देने के इलावा इसके खिलाफ जुलूस निकालें और नारेबाजी भी करें।
मुख्य मंत्री ने कहा की पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना देने वालों को सुरक्षा देने की भी हिदायत दी गई है। इसी बीच बिहार के सारण ज़िले से खबर आई है की ज़िले के सोनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 498 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई है।
सारण के उत्पाद विभाग के अनुसार सोमवार की देर रात चितरसेनपुर गाँव में छापेमारी के दौरान वहां मौजूद एक ट्रक से 498 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानतः कीमत 50 लाखसे भी अधिक बताई जा रही है।