पटना: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) ने भागलपुर से सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) सांसद के घर के दरवाजे से कुख्यात कांट्रैक्ट किलर की हुई गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को अपराधियों का संरक्षक करार दिया है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, “नीतीश कुमार के सांसद कांट्रैक्ट किलर और दुर्दांत हत्यारों को अपने आवास में छुपा कर रखते हैं। पकड़े जाने पर कहते हैं यह अपराधी ही मेरे भगवान हैं। बिहार में अपराधियों के सबसे बड़े संरक्षक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे हैं। मजाल है कोई उनसे इस पर सवाल करें।”
नीतीश कुमार के सांसद कांट्रैक्ट किलर और दुर्दांत हत्यारों को अपने आवास में छिपा कर रखते है। पकड़े जाने पर कहते है ये अपराधी ही मेरे भगवान है।
बिहार में अपराधियों के सबसे बड़े संरक्षक मुख्यमंत्री @NitishKumar अपनी इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे है। मजाल कोई उनसे इस पर सवाल करें? pic.twitter.com/KKxTrBzYjn
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 10, 2021
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भागलपुर से जदयू के सांसद अजय मंडल के घोघा स्थित आवास के बाहर से पुलिस ने कुख्यात अपराधी कपिल यादव को गिरफ्तार किया था। सांसद ने इस मामले में स्वयं को निर्दोष बताते हुए कहा था कि वह नहीं जानते थे कि वह (कपिल) अपराधी है, मेरे लिए घर आया हर व्यक्ति भगवान की तरह है। सांसद के इसी बयान को लेकर सरकार को घेरने के लिए विपक्ष को मुद्दा मिल गया है।