नई दिल्ली: मोदी मंत्रिमंडल में हुए विस्तार और फेरबदल के बाद अब कैबिनेट कमेटियों में भी बदलाव किया जा रहा है। जानकारी हो कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जिन नए चेहरों को जगह दी गई है उनमें से कुछ चेहरों को कैबिनेट कमेटियों में भी जगह मिली है। इनमें सर्वानंद सोनोवाल, मनसुख मंडाविया, ज्योतिरादित्य सिंधिया और भूपेंद्र यादव समेत कई नेता शामिल हैं।
केंद्रीय मंत्रिमंडल की इन कमेटियों में इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया, अश्विनी वैष्णव, स्मृति ईरानी, किरण रिजिजू, अनुराग ठाकुर और नारायण राणे जैसे युवा चेहरों को भी ज़िम्मेदारियाँ दी गई हैं। चूंकि प्रकाश जावड़ेकर और रविशंकर प्रसाद जैसे वरिष्ठ नेताओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया है इसलिए अब कैबिनेट की कमेटियों में भी महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। बता दें कि कैबिनेट की संसदीय मामलों की कमेटी में किरण रिजिजू, अर्जुन मुंडा, अनुराग ठाकुर और वीरेंद्र कुमार को शामिल किया गया है। इस कमेटी का नेतृत्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं। वहीं, कैबिनेट की काफी महत्वपूर्ण राजनीतिक मामलों की कमेटी में स्मृति ईरानी, मनसुख मंडाविया, गिरिराज सिंह, सर्वानंद सोनोवाल और भूपेंद्र यादव को जगह मिली है। इस कमेटी की बागडोर स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभाल रहे हैं।
इन्वेस्टमेंट और ग्रोथ की कैबिनेट कमेटी में ज्योतिरादित्य सिंधिया, अश्विनी वैष्णव और नारायण राणे को जगह दी गई है। इस कमेटी का नेतृत्व भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर रहे है। रोजगार और स्किल की कैबिनेट कमेटी में भूपेंद्र यादव, हरदीप पुरी, आरसीपी सिंह, अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान को भी शामिल किया गया है। इस कमेटी की कमान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही संभाल रहे हैं।
हालांकि सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। जानकारी हो कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार किया था। इस दौरान करीब तीन दर्जन मंत्रियों का शपथ ग्रहण कराया गया था और लगभग एक दर्जन मंत्रियों की पदोन्नति की गई। इसके अतिरिक्त कई मंत्रियों के विभाग बदले गए तो कई मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया।