कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह (Congress MP Akhilesh Prasad Singh) बिहार प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष (BPCC Chief) बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे, जहाँ एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान तक उनका भव्य स्वागत किया गया। हाथी, घोड़ा, ऊंट के साथ साथ मशीन लगाकर उनके ऊपर फूल बरसाए गए।
पटना की सड़कों पर जगह-जगह कोंग्रेसी कार्यकर्ता झुंड में तीन-चार घंटों तक अपने नए नेता के स्वागत में खड़े रहे। लेकिन जब पटना के बापू सभागार में अखिलेश प्रसाद सिंह भाषण दे रहे थे तो उस समय सभागार की 90 फीसदी कुर्सियों खाली पाई गई। कार्यकर्ता मंच पर उन्हें बुके देने में लगे रहे। ज्यादातर कार्यकर्ताओं को इससे कोई मतलब ही नहीं था, कि अखिलेश सिंह क्या बोल रहे हैं।
उसी जगह पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता मीरा कुमार (Meera Kumar) और पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव तारिक अनवर भी बोलने को उठे, लेकिन कार्यकर्त्ता अपने नेता के सामने अपना चेहरा चमकाने में लगे रहे।
आखिरकार अखिलेश सिंह ने अपने भाषण में कहा कि वे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा की तरह सभी को मिलाकर चलेंगे, लेकिन इसमें एक बात नई होगी की कांग्रेस में अनुशासनहीनता किसी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कांग्रेस वक्ताओं के भाषण में भाजपा पर प्रहार बाद में रहा, उससे पहले महागठबंधन में अपना हक लेने की बात रही। अखिलेश सिंह ने कहा कि मैं जहां रहता हूं वहां पूरी तरह रहता हूं, किसी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। आलाकमान का फैसला गठबंधन का है। मैं उनके हर फैसले का सम्मान करुंगा। मेरी पूरी कोशिश रहेगी की सात दलों का जो गठबंधन है वह ठीक तरह से चले।
अखिलेश ने कहा कि मैं जदयू और आरजेडी दोनों से अपील करूंगा कि कांग्रेस सहित बाकी को भी साथ लेकर चलिए और उचित भागीदारी और सम्मान देने का काम कीजिए। हमलोगों पर आए दिन यह आरोप लगता है कि कांग्रेस पार्टी कमजोर है और जो कांग्रेस की सीट है, उस पर कभी आरजेडी तो कभी जदयू लड़ जाती है। बड़े भाई को चाहिए कि छोटे भाई को उचित हिस्सेदारी दे, तभी गठबंधन सफलतापूर्वक चलेगा।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर (Tariq Anwar) ने कहा कि अखिलेश प्रसाद सिंह को कांटों भरा ताज मिला है। प्रदेश अध्यक्ष की बड़ी जवाबदेही उन्हें मिली है। कांग्रेस को इतनी ताकतवर बनाने की जिम्मेदारी अखिलेश सिंह पर है कि बाकी पार्टियां हमारी पार्टी के दरवाजे पर आए न कि कांग्रेस को किसी के दरवाजे पर जाना पड़े।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को महागठबंधन में 12 सीटें चाहिए। सांसद जावेद ने अपने भाषण में इस मांग को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कांग्रेस को मजबूत सीटें ही लेनी चाहिए जिस पर कांग्रेस की जीत पक्की हो।
इस अवसर पर बिहार कांग्रेस के सभी दिग्गज उपस्थित रहे जिनमे बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, पूर्व अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, पूर्व अध्यक्ष चंदन बागची, पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद, बिहार कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, बिहार सरकार में मंत्री अफाक आलम, मंत्री मुरारी गौतम, प्रभारी सचिव अजय कपूर, शकील अहमद खान, विधान पार्षद प्रेम चन्द्र मिश्र मुख्य रूप से शामिल थे।