एयर इण्डिया (Air India) के एक पूर्व पायलट (Ex-Pilot) की मिलीभगत से देश में ड्रग्स की तस्करी हो रही थी। मामला खुला और मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को एक गोदाम से 60 किलो मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की जिसकी क़ीमत लगभग 120 करोड़ रुपए आंकी गई है।
ख़बरों के मुताबिक, इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमे दो लोग एयर इंडिया के पूर्व मुलाज़िम हैं।एयर इंडिया के गिरफ्तार हुए लोगों में एयरलाइन्स का एक पूर्व पायलट सोहेल गफ्फार भी शामिल है। कुछ साल पहले ही सोहेल ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए एयर इंडिया की नौकरी छोड़ दी थी। NCB के अधिकारियों ने बताया कि इसी ड्रग कार्टेल ने बाजार में करीब 225 किलो मेफेड्रोन ड्रग बेची है जिसमे से 60 किलो ड्रग्स बरामद कर ली गई है।
बीते हफ्ते गुजरात के जामनगर से भी ड्रग्स तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जामनगर में नौसेना की खुफिया जानकारी के बाद ही मुंबई ड्रग रैकेट भंडाफोड़ हुआ था। मुंबई मामले का कनेक्शन भी गुजरात से जुड़ा जोड़ कर देखा जा रहा है।
इस बीच दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) से कस्टम अधिकारीयों ने 7 बेशक़ीमती घड़ियां बरामद कीं हैं, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कीमत 28 करोड़ रुपये की बताई जा रही है। इनमें से एक घड़ी Jacob & Company की है जिसमे हीरे जड़े हुए थे। इसकी अकेली घडी की कीमत 27 करोड़ बताई जा रही है। ये घड़ियाँ दुबई से आए तस्कर के पास से बरामद की गई हैं।