बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने OTT Platform से पूरी तरह किनारा कर लिया है। काफी दिनों से इसकी चर्चा थी की क्यों नवाज़ुद्दीन ने ऐसा क़दम उठाया।
अब खुद एक्टर ने सामने आकर इस पर सफाई देते हुए कहा की OTT प्लेटफार्म पर जबरन Sex और Violence ठूंसा जा रहा है, जिसको वो हरगिज़ पसंद नहीं करते, यही वजह है की इस मशहूर एक्टर ने खुद को इन प्लेटफॉर्म्स से अलग करते हुए तौबा कर लिया है।
बीते कुछ सालों में बड़ी संख्या में OTT प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट देखने को मिल रहे हैं। कई platform पर तरह तरह की वेब सीरीज का चलन है।
शुरूआती दौर में तो कई बॉलीवुड (Bollywood) सितारों ने भी इस पर शामिल होने की ख़ाहिश ज़ाहिर की थी, लेकिन धीरे धीरे नामचीन सितारे इस पर से ग़ायब होते गए, और अब नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी (Nawazuddin Siddiqui) ने भी इससे खुद की साइड लाइन करते हुए, इसकी बड़ी वजह बता दी है।
नवाज़ुद्दीन, अपनी लाजवाब अदाकारी के लिए जाने जाते हैं, और उनका इस तरह से OTT Platform के बारे में अपनी राय देना, काफी गंभीर माना जा रहा है।