चंडीगढ़: पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन इससे पहले कांग्रेस में अंदरूनी कलह चल रही है। दरअसल पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमला बोलना जारी है। जहां पहले नवजोत सिंह सिद्धू बिजली को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साध रहे थे वहीं अब वे नशे के मुद्दे को लेकर अमरिंदर सरकार पर हमला बोल रहे हैं।
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पिछले पांच सालों के कार्यकाल में नशे के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की है। सिद्धू ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि नशे की लत के कारण राज्य में सैंकड़ों बच्चों की जान चली गई है। राज्य के लोगों के स्पेशल टास्क फोर्स की उस रिपोर्ट का इंतज़ार हो रहा है जिसमें 6 हज़ार करोड़ रुपए के ड्रग्स रैकेट का खुलासा होगा। नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा कि न्यायालय ने आदेश दिया था फिर भी सरकार ड्रग्स माफियाओं को भारत वापस नहीं लेकर आई और उन्हें सजा दिलाने को लेकर भी कोई कदम नहीं उठाया। सिद्धू ने दावा किया कि पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के आश्रय में रहकर ड्रग्स माफियाओं ने अपने काम को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हर कोई इस बात का अनुमान लगा सकता है कि बीते पांच सालों में ड्रग्स माफियाओं को लाया क्यों नहीं गया। मालूम हो कि काफी लंबे समय तक पंजाब में ड्रग्स का मुद्दा सुर्खियों में रहा है। दरअसल पंजाब में युवाओं में नशे की लत ने कई परिवारों का जीवन उजाड़ दिया है। अब क्योंकि अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव हैं तो ऐसे में ड्रग्स के मुद्दे को दोबारा उठाया जा रहा है।
वहीं कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी आलाकमान हर तरह से दोनों के बीच के विवाद को सुलझाने में जुटी है लेकिन उनकी सारी कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। यहां तक कि कांग्रेस हाईकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष भी बना दिया। लेकिन फिर भी हर दूसरे दिन नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से कैप्टन अमरिंदर पर कोई न कोई हमला कर ही दिया जाता है। वहीं कैप्टन अमरिंदर भी सिद्धू पर पलटवार करने से नहीं चूकते।