बिहार में एनडीए में जिस तरह हर दिन उठापटक और खींचतान की खबरें आ रही है उससे एक बात तो साफ़ हो गई है सरकार कभी भी अल्पमत में आ सकती है। मुकेश साहनी ने आज फिर अपने सुर बदलते हुए तेवर तल्ख़ किए हैं। बिहार में स्थानीय निकाय कोटे से होने वाले विधान परिषद के चुनाव में मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) की विकासशील इंसान पार्टी ने सभी 24 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है। जिसके चलते बिहार में भी राजनीतिक तापमान बढ़ गया है।
मुकेश सहनी ने मीडिया से की बातचीत
विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने आज यानी सोमवार को आयोजित एक सम्मेलन में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि “पार्टी स्थानीय निकाय कोटे से होने वाले विधान परिषद के सभी 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अगर भाजपा उनकी पार्टी को घटक दल के नाते सीट नहीं देती है तो वह सभी 24 सीट पर अपने प्रत्याशी उतार देंगे।” साथ ही मंत्री श्री सहनी ने ये भी कहा कि “पंचायत चुनाव के दौरान ही हमने इसकी तैयारी कर ली थी। लेकिन उम्मीद है कि राजग में सभी दलों के बीच सीटों का बंटवारा किया जाएगा और अगर तालमेल नहीं बनता है तो पार्टी 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार को उतारने के लिए स्वतंत्र हैं।”
मुकेश सहनी ने सभी राजनीतिक दलों को दिया ओपन चैलेंज
आपक बता दें कि मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने सभी राजनीतिक दलों को ओपन चैलेंज दिया है और साथ ही कहा कि “जो भी पार्टी फिर चाहे वह भाजपा, जनता दल यूनाइटेड, मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल या कांग्रेस यह समझती है कि वह हमारी पार्टी को समाप्त कर देगी तो यह संभव नहीं है। वीआईपी को खत्म करना इतना आसान नहीं हैं। जो लोग सत्ता की कुर्सी पर कुंडली मारकर बैठे हैं, उन्हें वह जगह खाली करनी होगी क्योंकि अब लोग जागरूक हो गए हैं। पिछड़े समाज के लोग अपना हक लेना जान गए हैं। यह हमने विधानसभा चुनाव में दिखा दिया था।” वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ये भी कहा कि “हम अपनी पार्टी का विस्तार दूसरे राज्यों में भी करना चाह रहे हैं।”