नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के तट से आज चक्रवात तूफान ‘जवाद’ टकराएगा। आंध्र प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। प्रदेश की सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। स्कूल-कालेज भी बंद कर दिए गए हैं। प्रशासन लगातार अलर्ट मोड में है। तूफान से निपटने के लिए राज्य सरकारों ने पूरी तैयारी कर ली है। वहीं, भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने चक्रवात ‘जवाद’ को ध्यान में रखते हुए 4 और 5 दिसंबर को चलने वाली कई ट्रेनें रद्द करने का फैसला किया है। चक्रवाती तूफान से आंध्र प्रदेश और ओडिशा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के भी प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है।
चक्रवात तूफान ‘जवाद’ को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इस चक्रवात का असर सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश-ओडिशा और बंगाल में देखने को मिल सकता है। जानमाल के नुकसान से बचने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने अलर्ट घोषित कर दिया है। वहीं, ओडिशा के पुरी में भी चक्रवात तूफान जवाद को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है।
चक्रवात जवाद को देखते हुए इन ट्रेनों को 4 दिसंबर, 2021 को रद्द करने का निर्णय लिया गया है –
4 दिसंबर को रद्द की गई ट्रेनें:
01. 18045 हावड़ा-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस हावड़ा से
02. 12841 हावड़ा चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस हावड़ा से
03. 22877 हावड़ा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस हावड़ा से
04. 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस जयनगर से
05. 18409 हावड़ा-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस हावड़ा से
06. 12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस हावड़ा से
07. 12863 हावड़ा यशवंतपुर एक्सप्रेस हावड़ा से
08. 18532 विशाखापत्तनम-पलासा एक्सप्रेस विशाखापत्तनम से
09. 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस हटिया से
10. 18047 हावड़ा-वास्को-द-गामा अमरावती एक्सप्रेस हावड़ा से