राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को उनके 74 वें पुण्य तिथि पर देश ने उन्हें याद किया। मुख्य कार्यक्रम दिल्ली में राजघाट पर उनकी समाधी पर आयोजित हुआ जिसमे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गाँधी समेत अन्य गणमान्य लोगों ने महात्मा गांधी की समाधी पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। राजघाट पर सर्वधर्म प्रार्थना भी हुई।
आज ही के दिन 30 जनवरी 1948 को शाम 5 बजकर 17 मिनट पर, नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर महात्मा गाँधी की हत्या कर दी थी। देश में आज के दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है, लोगों ने महात्मा गाँधी को याद कर, देश की आज़ादी में उनके महत्वपूर्ण योग्यदान को सराहा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए हिन्दुत्व का एजेंडा चलाने वालों पर हमला करते हुए एक ट्वीट में कि एक हिन्दुत्ववादी ने ही गांधी जी को गोली मारी थी, सभी हिन्दुत्ववादियों को लगता है कि अब गांधी जी नहीं रहे, लेकिन जहाँ सत्य है, वहाँ आज भी बापू ज़िंदा हैं!
एक हिंदुत्ववादी ने गाँधी जी को गोली मारी थी।
सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गाँधी जी नहीं रहे।जहाँ सत्य है, वहाँ आज भी बापू ज़िंदा हैं!#GandhiForever pic.twitter.com/nROySYZ6jU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 30, 2022
राहुल गाँधी पहले भी कहते रहे हैं की हिन्दू और हिन्दुत्व में अंतर होता है। बीते वर्ष दिसंबर माह में जयपुर में एक रैली को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा था, ”दो शब्दों का एक मतलब नहीं हो सकता। हर शब्द का अलग मतलब होता है। एक हिन्दू , दूसरा हिन्दुत्ववादी। राहुल गाँधी ने कहा था कि मैं हिन्दू हूं, लेकिन हिन्दुवादी नहीं हूं। महात्मा गाँधी- हिन्दू थे जबकि उनका हत्यारा गोडसे – हिन्दुवादी था।”
इसी सन्दर्भ में आज भी राहुल गाँधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि एक हिंदुत्ववादी ने गाँधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गाँधी जी नहीं रहे, लेकिन ऐसा नहीं है जहाँ सत्य है, वहां गाँधी जी आज भी ज़िंदा हैं।