नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले में गिरफ्तार केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को जमानत मिल गई है। महाराष्ट्र में रत्नागिरी जिला की एक अदालत ने मंगलवार की रात श्री राणे को जमानत दी। श्री राणे को अदालत में पेश किये जाने के समय उनकी पत्नी नीलम राणे तथा पुत्र नितेश तथा निलेश राण भी वहां मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि राणे स्वतंत्रता दिवस के बारे में अनभिज्ञता को लेकर मुख्यमंत्री ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी और उन्हें (उद्धव) थप्पड़ मारने की बात कही थी। इस सिलसिले में पुलिस ने उन्हें आज अपराह्न में गिरफ्तार किया था और इसके बाद उन्हें महाड में मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया था, जहां से उन्हें (राणे) को जमानत मिल गयी।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कहा था कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ये भूल गए हैं कि देश कब आज़ाद हुआ था। राणे ने कहा कि ठाकरे साल भूल गए थे और उन्होंने अपने सहयोगी से साल पूछा था। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि ये शर्म की बात है कि मुख्यमंत्री को यही नहीं पता कि देश को आज़ादी मिले कितने साल हो गए हैं। तभी तो अपने भाषण के दौरान उन्होंने पीछे मुड़कर अपने सहयोगी से पूछा था। अगर उस दौरान मैं वहां होता तो उन्हें ज़ोरदार थप्पड़ मारता। नारायण राणे द्वारा उद्धव ठाकरे को लेकर दिए गए बयान के बाद उनके खिलाफ महाराष्ट्र महाड़ पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153, 189, 504, 505(2) और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।